
अरबाज अली की रिपोर्ट
बच्चो एवं स्कूल स्टाफ द्वारा प्लास्टिक के वहिष्कार करने के लिए एक जागरूकता रैली मकडाई एंजेल्स स्कूल से प्रारम्भ कर गाँधी चौक एवं कुछ मौहल्लो में निकाली गई।
छात्र – छात्राओं द्वारा स्वय निर्मित पेपर बेगो का ठेलो ओर दूकानों पर बितरण किया गया ।
बच्चो एवं स्कूल स्टॉफ ने क्रिस्मस मनाकर गरीब बच्चो को वस्त्र वितरीत किए गए ।
इस अवसर पर मकडाई एंजेल्स स्कूल की डायरेक्टर पलक अभिजीत शाह प्रिंसिपल पूजा तिवारी ने भी प्लास्टिक के उप्योग के दुष्प्रभाव बताये ओर प्लास्टिक के स्थान पर पेपर बैग , कपड़े से निर्मित बैग का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर पलक अभिजीत शाह,प्रिंसिपल पूजा तिवारी , रश्मि मालवीय , आशीष वर्मा, विनोद राठौर, दीपिका, रूकसाद खान , सोनम , मुस्कान ,श्रवण रघुवंशी आदि उपस्थित थे ।
