
अर्थात मतदान कक्ष के अंदर मतदाता द्वारा मोबाईल का इस्तेमाल एवं मतदान करते हुए अपनी फोटो लेना तथा उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मतदान की गोपनीयता के उल्लंघन की श्रेणी में दर्ज है। ऐसे प्रकरण में मतदान की गोपनीयता के उल्लघंन की कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। अतः सभी मतदाताओं से जिला प्रशासन अपील करता है कि इस तरह की गतिविधियाँ ना करें एवं मतदान की गोपनीयता बनायें रखें।
प्रशासन ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी हैं। जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर मतदान की गोपनीयता उल्लघंन कर रहे फोटो तथा वीडियों पर कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन निरंतर सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी कर रहा है, यदि कोई मतदान गोपनीयता उल्लघंन दृष्टिगोचर होता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।