32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मतदान करते हुए सेल्फी निकालकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों की खैर नहीं,

Spread the love
बुरहानपुर- 28 खण्डवा संसदीय क्षेत्रान्तर्गत समाविष्ठ विधानसभा क्षेत्र नेपानगर-179 एवं विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर-180 में 30 अक्टूबर, 2021 को लोकतंत्र का महापर्व आयोजित रहा है। जिसमें जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग बढ-चढ़कर किया। देखने में आया है कि कुछ मतदाताओं द्वारा मतदान के दौरान वोटिंग कम्पाटमेंट में जाने पर अपने मोबाईल के माध्यम से अपनी मतदान करते हुए फोटो ली जा रही है, साथ ही ऐसी फोटो को कई बार मतदाता सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी शेयर कर रहे है, जो कि मतदान की गोपनीयता के उल्लघंन की श्रेणी में आता है।
अर्थात मतदान कक्ष के अंदर मतदाता द्वारा मोबाईल का इस्तेमाल एवं मतदान करते हुए अपनी फोटो लेना तथा उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मतदान की गोपनीयता के उल्लंघन की श्रेणी में दर्ज है। ऐसे प्रकरण में मतदान की गोपनीयता के उल्लघंन की कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। अतः सभी मतदाताओं से जिला प्रशासन अपील करता है कि इस तरह की गतिविधियाँ ना करें एवं मतदान की गोपनीयता बनायें रखें।
प्रशासन ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी हैं। जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर मतदान की गोपनीयता उल्लघंन कर रहे फोटो तथा वीडियों पर कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन निरंतर सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी कर रहा है, यदि कोई मतदान गोपनीयता उल्लघंन दृष्टिगोचर होता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

बुरहानपुर ब्रेकिंग- बुरहानपुर जिले के पं शिवनाथ शास्त्री स्वशासी शा. आयुर्वेद महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रश्मि रेखा मिश्रा को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के चलते किया निलंबित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में आम आदमी पार्टी पहुँची रही है आम नागरिकों के बीच, अन्य राजनैतिक दलों के सदस्य कर रहे हैं सदस्यता ग्रहण

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में परफेक्ट कॉलोनी के कॉलोनाइजर आसिफ़ पिता मुन्ना तेली के खिलाफ़ धोखाधड़ी 420 का मामला दर्ज

Public Look 24 Team