भोपाल- मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामले बढ़ने के बाद मध्यप्रदेश सरकार अब सख्ती बरतने जा रही है। राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अब 21 मार्च यानी रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। तीनों शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं, इन तीनों शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे।