17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मध्यप्रदेश के भोपाल में मिला देवताओं की शक्ति वाला दुर्लभ ब्रह्मकमल,कमलेश शर्मा के कमलानगर स्थित सरकारी आवास में खिला ब्रह्मकमल

मध्यप्रदेश में देवताओं की शक्ति वाला दुर्लभ ब्रह्मकमल मिला है। ब्रह्मकमल हिमालय की वादियों में होता है और सिर्फ रात में ही खिलता है सुबह होते ही इसका फूल अपने आप बंद हो जाता है। अपनी विशेषताओं की वजह से यह दुनियाभर में लोकप्रिय है और लोग इसको देखने के लिए तरसते हैं। यह एकमात्र ऐसा फूल है जिसकी पूजा की जाती है और जिसे देवताओं को नहीं चढ़ाया जाता। माना जाता है इसमें खुद देवताओं का वास रहता है। भगवान ब्रह्मा के नाम पर इस फूल का नाम पड़ा था। माना जाता है इस फूल के दर्शन मात्र से अनेक इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। 
श्रीमान कमलेश शर्मा पुत्र श्री एस. एल. शर्मा अधीक्षक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के कमलानगर कोटरा सुल्‍तानाबाद के सरकारी क्‍वार्टस जी.51 में रात्रि में अद्भुत ब्रह्मकमल खिला है। श्री शर्मा ने बताया कि ‍यह दुर्लभ पुष्‍प मेरे घर में खिलने से हम सब अपने को अत्‍यंत सौभाग्‍यशाली मानते है तथा ईश्‍वर के  कृपा पात्र है।  
 
 
                                                                                
 

Related posts

इंजीनियर यादव बने जिलाध्यक्ष

Public Look 24 Team

खुद की कनपट्टी पर पिस्टल से गोली चलाने वाले तथा उक्त अवैध पिस्टल छिपानेवाले प्रमोद आमोदे का न्यायालय ने किया जमानत आवेदन निरस्त

Public Look 24 Team

गुरूजी समर्थकों का थोकबंद इस्तीफातेनगुरिया ने कहा गुरूजी पार्टी के समर्पित नेता रहे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!