22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मध्यप्रदेश के भोपाल में मिला देवताओं की शक्ति वाला दुर्लभ ब्रह्मकमल,कमलेश शर्मा के कमलानगर स्थित सरकारी आवास में खिला ब्रह्मकमल

Spread the love

मध्यप्रदेश में देवताओं की शक्ति वाला दुर्लभ ब्रह्मकमल मिला है। ब्रह्मकमल हिमालय की वादियों में होता है और सिर्फ रात में ही खिलता है सुबह होते ही इसका फूल अपने आप बंद हो जाता है। अपनी विशेषताओं की वजह से यह दुनियाभर में लोकप्रिय है और लोग इसको देखने के लिए तरसते हैं। यह एकमात्र ऐसा फूल है जिसकी पूजा की जाती है और जिसे देवताओं को नहीं चढ़ाया जाता। माना जाता है इसमें खुद देवताओं का वास रहता है। भगवान ब्रह्मा के नाम पर इस फूल का नाम पड़ा था। माना जाता है इस फूल के दर्शन मात्र से अनेक इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। 
श्रीमान कमलेश शर्मा पुत्र श्री एस. एल. शर्मा अधीक्षक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के कमलानगर कोटरा सुल्‍तानाबाद के सरकारी क्‍वार्टस जी.51 में रात्रि में अद्भुत ब्रह्मकमल खिला है। श्री शर्मा ने बताया कि ‍यह दुर्लभ पुष्‍प मेरे घर में खिलने से हम सब अपने को अत्‍यंत सौभाग्‍यशाली मानते है तथा ईश्‍वर के  कृपा पात्र है।  
 
 
                                                                                
 

Related posts

हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी विशेष परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 20 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

वैक्सीन लगाई, प्रेरित किया
सेवा करके मनाया पीएम का जन्मदिन

Public Look 24 Team