33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव निरस्त करने पर आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध

Spread the love
मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंचायत चुनाव पर रोक लगाना लोकतंत्र का मखोल उड़ाने जैसा है जिस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री जी ने पहले तो ओबीसी वर्ग को मूर्ख बनाया संविधान के अनुसार कोई भी सरकार 50% से अधिक आरक्षण नहीं दे सकती फिर क्यों आरक्षण का प्रलोभन देकर दिग्भ्रमित किया ओबीसी वर्ग का मसीहा बनने की कोशिश की फिर जब सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई तब जाकर सरकार संकल्प पारित करती है और संकल्प पारित करने में जितना योगदान कांग्रेसका रहा भाजपा का रहा उतना ही दोनों ने नूरा कुश्ती खेल कर आम जनता को ओबीसी वर्ग को सिर्फ मूर्ख बनाने का कार्य किया और कांग्रेस बीजेपी दोनों दल एक दूसरे पर ठीकरा फोड़कर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं पंचायत चुनाव टालने में जितना दोष भाजपा का है उतना ही कांग्रेसका भी है तू डाल डाल मैं पात पात जैसा खेल लोकतंत्र के लिए घातक है और अंत में पंचायत चुनाव को येन केन प्रकारेण टालकर भाजपा कांग्रेस ने सभी वर्गों को निराश किया है हताश किया है जिन लोगों ने मेहनत की उनकी मेहनत पर पानी फेर कर खुलेआम लोकतंत्र के साथ-साथ संविधान का भी मखौल उड़ाया है आने वाले दिनों में जनता दोनों दलों को सबक सिखाएगी और प्रदेश की जनता से निवेदन करते हैं कांग्रेश भाजपा दोनों से सावधान रहें और आम आदमी पार्टी से जुड़े जो संविधान के साथ-साथ लोकतंत्र में विश्वास रखती है आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रियाज खोकर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित पूर्व जिला संयोजक शांतनु पाटीदार पार्टी के पदाधिकारी सादिक अख्तर शेख अब्दुल वसीम नईम अख्तर मोंटू प्रदीप सन्यास सुश्री रजिया अंसारी विजया पवार शरीफ बक्स अनिल पान पाटिल प्रमोद पाटिल राजवीर सिंह राठौड़ मासूम तड़वी शुभम वाघ सुरेश पाटिल सोहमजाधव आदि ने मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत निरस्त करने के फैसले का कड़ा विरोध किया निंदा की।

Related posts

प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी 1 से 4 जुलाई तक लॉक कर सकेंगे जिलों का चयनवास्तविक प्रवर्गवार एवं जिलावार रिक्तियों के आधार पर जारी होगी अंतिम चयन सूची

Public Look 24 Team

नेपा लिमिटेड से ईपीएफओ ने की पौने छह करोड़ की वसूली,लंबे समय से बाकी थी रिकवरी, टीम ने पहुंचकर बैंक खाते होल्ड पर रखवाकर की वसूली

Public Look 24 Team

शासकीय स्कूल दापोरा के खिलाडियों ने जीता खो-खो खिताब, स्कूल स्टाफ सहित कोच ने दी बधाइयाँ

Public Look 24 Team