27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मध्यप्रदेश में 160 टी.आई. को मिलेगा डीएसपी का पदभार,राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित

भोपाल -गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि मध्यप्रदेश में डीएसपी के 160 रिक्त पदों का प्रभार टी.आई. को सौंपा जा सकेगा। उन्होंने बताया है कि उच्च पद का प्रभार सौंपने के लिये मध्यप्रदेश राजपत्र में अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। पुलिस रेग्युलेशन एक्ट की धारा-45 में 45 (क) को जोड़ा गया है।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि पुलिस विभाग की कार्य-प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिये रिक्त पदों के विरुद्ध उच्च पदों का प्रभार शासन द्वारा सौंपे जाने का कार्य विगत माहों से किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इसके लिये पुलिस रेग्युलेशन एक्ट की धाराओं में सरकार ने संशोधन भी किया है। पूर्व में कांस्टेबल स्तर से सब इंस्पेक्टर स्तर तक के अधिकारियों को उच्च पद का प्रभार सौंपा जा चुका है। इसी अनुक्रम में अब सरकार डीएसपी के रिक्त पदों पर 160 टी.आई. को पदभार सौंपने जा रही है।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि टी.आई. से डीएसपी का पदभार ग्रहण करने पर टी.आई. कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक की वर्दी धारण कर पदेन समस्त शक्तियों का प्रयोग कर सकेगा। पदभार ग्रहण करने पर वे उप पुलिस अधीक्षक पद पर वरिष्ठता या वेतन भत्ते का दावा नहीं कर सकेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा है कि शीघ्र ही उच्च पद का प्रभार सौंपे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

Related posts

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पालक महासंघ ने ऑफलाइन क्लासेस बंद करने की मांग,पालक महासंघ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नाम दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

आज से बुरहानपुर जिले में पूर्ण वैक्सीनेट होने का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही ले सकेंगे में प्रवेश,जिले में मास्क अनिवार्य, बिना मास्क के मिलने पर होगी चालानी कार्यवाही

Public Look 24 Team

लिव इन में रहने वाली पत्‍नी की नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करने वाले को हुई सजा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!