
प्रतिनिधि मंडल द्वारा मा.मंत्री जी को जिले के कर्मचारियों की समस्याओं को अवगत कराया.. “देश के हित में करेंगे काम, काम का लेंगे पुरा दाम” के नारे के साथ मंच गुंज उठा
बुरहानपुर-बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री महोदय के प्रथम नगर आगमन पर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला बुरहानपुर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मंत्री महोदय को पुष्प गुच्छ एवं सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया माननीय मंत्री महोदय द्वारा संगठन की विभिन्न मांगों को कर्मचारी/ शिक्षकों एवं स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को ध्यान से सुन कर उसके निदान हेतु अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया| देश हित में करेंगे काम काम का लेंगे पुरा दाम के नारे के साथ मंच गुंज उठा|
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री दिलीप इंगले राष्ट्रीय सचिव श्रीमती कृष्णा चौहान प्रदेश सचिव श्री संजय चौधरी संभागीय सचिव श्री अनिल जैसवाल,जिला अध्यक्ष श्री सुरेश पवार, श्री सुनील कोटवे,श्री विलास महाजन,श्री विनोद सिल्वे, श्रीअभिषेक नीलकंठ ,श्री इंदल सिंह आदि उपस्थित हुए |