
बुरहानपुर- मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत संचालित शालाओं में ‘‘माँ की बगियाँ‘‘ (न्यूट्रिशियन गार्डन) तैयार करने के संबंध में एम.डी.एम. परिषद् भोपाल से प्राप्त निर्देशो के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बुरहानपुर/खकनार को न्यूट्रिशियन गार्डन तैयार किये जानेे हेतु आवश्यक कार्यवाही समय अनुसार करने के निर्देश दिये।
एम.डी.एम. अंतर्गत भारत सरकार द्वारा शालाओं में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार किये जाने हेतु स्कूल न्यूट्रिशियन गार्डन तैयार किये जाना हैं। गार्डन से प्राप्त ताजी सब्जियों का उपयोग प्रतिदिन बच्चों के लिये बनाये जाने वाले मध्यान्ह भोजन में किया जाना हैं। इस न्यूट्रिशियन गार्डन का मुख्य उद्देश्य विघार्थियों के पोषणस्तर में सुधार करना, विधार्थियों को प्रकृति एवं बागवानी के कार्यो का अनुभव साथ ही सब्जियाँ व पोषण संबंधी पहलूओं एवं जंकफूड के हानिकारक प्रभावों के बारे में बच्चों के ज्ञान को बढावा देने के लिये आवश्यक हैं।
