32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी भोपाल में बुरहानपुर के शायर शऊर आशना को बनाया केंद्र संयोजक

Spread the love
बुरहानपुर (मेहलक़ा इक़बाल अंसारी) मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी (संस्कृति विभाग) भोपाल की निर्देशक एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायरा मोहतरमा नुसरत मेहदी साहिबा ने अकादमी द्वारा गठित चयन समिति की अनुशंसा के अनुसार उर्दू अकादमी के जिला अदब गोशा (ज़िला साहित्यिक मंच) प्रदेश अकादमी के कार्यक्रमों का समुचित प्रचार-प्रसार करने,स्थानीय कार्यक्रमों में सहयोग और समन्वय स्थापित करने एवं प्रदेश में साहित्यिक समझ, साहित्यिक अभिरुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य बुरहानपुर के प्रसिद्ध शायर शऊर आशना को दायित्व सौंपते हुए जिला बुरहानपुर का केंद्र संयोजक नियुक्त किया है। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की निर्देशक डॉक्टर नुसरत मेहंदी ने बुरहानपुर के नवनियुक्त केंद्र संयोजक शऊर आश्ना से यह अपेक्षा की गई है कि वह युवा पाठकों, लेखकों, शायरों,कलाकारों तक एकेडमी की गतिविधियों को पहुंचाएंगे और उन्हें अकादमी से जोड़ेंगे। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी भोपाल की इस नियुक्ति से बुरहानपुर के शायरों, कवियों सहित अदब नवाज़ हलकों, साहित्यिक,सामाजिक क्षेत्रों में हर्ष व्याप्त है और सभी ने शऊर आश्ना की इस नियुक्ति का अभिनंदन किया है। इस नियुक्ति पर मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी की बुरहानपुर जिला इकाई के अध्यक्ष सैयद जूजर अली,मसूद रियाज़ अंसारी ,अत्ता उल्ला खान, मजहर इस्लाम, आलम अली, अजहर अंसारी, ऐहकाम अंसारी, अकरम पठान, जहीर अनवर अंसारी जमील असगर, जलील बुरहानपुरी, इकबाल अंसारी आईना आदि सभी हितेशियो और शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा आशा व्यक्त की है कि इस नियुक्ति से बुरहानपुर में साहित्यिक गतिविधियों का संचार होगा।

Related posts

67 वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Public Look 24 Team

निजी स्कूल संचालकों की बैठक आयोजितनियमों का पालन नहीं करने पर संबंधित के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही – कलेक्टर श्री सिंहनियमों का अक्षरशः पालन करने के सख्त निर्देश

Public Look 24 Team

Public Look 24 Team