32.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मध्य प्रदेश की समस्त मस्जिदों में लगेंगे कोरोना जागरूकता के बैनर,मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल के सीईओ ने जारी किया परिपत्र

Spread the love
बुरहानपुर/भोपाल (मेहलका इकबाल अंसारी) देश और प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और जनजागरूकता के परिप्रेक्ष्य में मध्य प्रदेश वक्त बोर्ड भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 17 मई 2021 को अपने हस्ताक्षर से जारी एक सर्कुलर में प्रदेश की समस्त मस्जिदों की प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष (चाहे वह कमिटी स्वीकृत नहीं है) को अनिवार्य रूप से कोरोना जागरूकता के बैनर लगाने के निर्देश दिए हैं। अपने निर्देश में मध्य प्रदेश वक्त बोर्ड भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि भोपाल की समस्त मस्जिदों में इस प्रकार के बैनर लगाने का काम चल रहा है। मध्य प्रदेश वक्त बोर्ड भोपाल के सीईओ के अनुसार इन बैनर्स को लगाने से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। मध्य प्रदेश वक्त बोर्ड भोपाल द्वारा जनहित में कोरोना जागरूकता के जो बैनर लगाए जाएंगे उसका नमूना भी मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा समस्त मस्जिदों को संलग्न कर भेजा गया है। महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में मस्जिदों को ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है,वही मस्जिदों के माध्यम से मुस्लिम समाज के अतिरिक्त सभी वर्गों के लोगों को दुआ के साथ दवा भी उपलब्ध कराए जाने के समाचार हैं।

Related posts

स्टेट हाईवे 50 देड़तलाई खंडवा पिछले 5 साल से नहीं किया मेंटेनेंस का कार्य

Public Look 24 Team

सावन सखी उत्सव प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team

भाई-बहन के स्नेह का पर्व भैयादूज आज, भाई की लम्बी उम्र की कामना के लिए जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Public Look 24 Team