33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मध्य प्रदेश के समस्त मंडी कर्मचारी/ अधिकारी अपनी मांगों को लेकर 3 सितंबर से काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

Spread the love

मध्य प्रदेश के समस्त मंडी कर्मचारी अधिकारी 3 सितंबर से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे उनका मानना है कि शासन हमारी मांगे मान नहीं रहा है विशाल हुई बैठक में जो प्रस्ताव पारित किए गए थे उन्हें अभी तक लागू नहीं किया गया हमारी मांगे पूरी नहीं करती तो हम आंदोलन के लिए मजबूर होंगे प्रदेश के लगभग 10000 कर्मचारी अधिकारी इस विरोध प्रदर्शन में भागीदारी करेंगे इसे लेकर बुधवार को संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई।

उपरोक्त जानकारी देते हुए संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि पिछले वर्ष 3 सितंबर 2020 को संघर्ष बैनर के तले आंदोलन हुआ था जिसमें वेतन भत्ता पेंशन सुरक्षित रखने संबंधी चर्चा हुई थी एवं आमेलन पर भी चर्चा हुई थी इस आंदोलन के दौरान अधिकारी कर्मचारी पर लाठीचार्ज भी हुआ था फल स्वरूप सरकार से चर्चा हुई चर्चा में बहुत सारी मांगे मान ली गई थी लेकिन आमेंलन की मांग आज भी अधूरी है जिसके लिए मात्र 3 माह का समय मांगा गया था आज 1 वर्ष होने को आया है आज तक आ मेंलन की मांग अधूरी है पिछले बार माननीय मुख्यमंत्री जी एवं कृषि मंत्री जी ने आश्वासन दिया था कि 3 माह में मांगों को पूरा किया जाएगा कृपया उपरोक्त मांगों को अमलीजामा पहनाया जाए नहीं तो कम क्रमबद आंदोलन किया जाएगा जिसमें सबसे पहले 3 सितंबर 2021 को काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि तुरंत पूर्ति की जाए वरना आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा

Related posts

युवा संवादः- युवा मोर्चा भाजपा का फ्रंट लाइन संगठन, संगठन के आधार पर लडेंगे लोकसभा उपचुनाव -वैभव पवार

Public Look 24 Team

रिमझिम बारिश में रोपे पौधें तो खिल उठी प्रकृति, रोटरी क्लब ने चांदगढ़ में पौधा रोपण के साथ जरूरमंद जरूरतमंदों को किया वस्त्रो का वितरण

Public Look 24 Team

स्वास्थ्य विभाग के एकाउंटेंट आरोपी आशुतोष वर्मा को भ्रष्‍टाचार के मामलें में न्‍यायालय ने सुनाई 5 साल की सजा भेजा जेल,लोक सेवकों द्वारा भ्रष्‍टाचार किया जाना एक विकराल समस्‍या-लोकायुक्‍त कोर्ट

Public Look 24 Team