मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) 14 जुलाई 2021 यानी आज एमपी बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम घोषित करेगा. एमपी के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार आज शाम 4 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से 10वीं कक्षाका रिजल्ट जारी करेंगे. कक्षा 10 का रिजल्ट MPBSE की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश बोर्ड के 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के कक्षा 10 के परिणाम बेस्ट 5 विषयों के आधार पर घोषित किए जाएंगे.
विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल https://t.co/GOwo222BVu, https://t.co/K8U6DlMOag, https://t.co/bvB4cyKTAD पर रिजल्ट देख सकते है। https://t.co/6jgJSdZmx9