26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मध्य.प्रदेश सचिवालयीन कर्मचारी संघ द्वारा आमसभा का हुआ आयोजन, लंबित मांगों के निराकरण एवं मंत्रालय में चुनाव को लेकर फर्जी अधिसूचना जारी किये जाने एवं भ्रम तथा झूठ फैलाये जाने के बारे में स्थिति हुई स्पष्ट

भोपाल- इस आमसभा में बड़ी तादाद में कर्मचारी उपस्थित हुए । मंत्रालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा मंत्रालय की लंबित मांगों के निराकरण एवं मंत्रालय में चुनाव को लेकर फर्जी अधिसूचना जारी किये जाने एवं भ्रम तथा झूठ फैलाये जाने के बारे में स्थिति स्पष्ट की गई । युवा प्रकोष्ठ के श्री प्रियंक श्रीवास्तनव ने अपने उदबोधन में शीघ्रलेखक संघ तथा स्पोर्टस क्लब के चुनाव कराये जाने का मुदृा उठाया तथा इन संघों के चुनाव शीघ्र कराये जाने की मांग की । श्री राजकुमार पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में मंत्रालय कर्मचारियों से संघ का साथ दिये जाने तथा विपक्षी पैनल द्वारा जारी फर्जी अधिसूचना पर ध्याेन न दिये जाने संबंधी बात कही गई । श्री आशीष सोनी, कार्यवाहक अध्यक्ष ने विपक्ष के आरोपों का बिंदुवार जवाब दिया तथा मतदाता सूची एवं अन्य मुदृों पर फैलाई गई भ्रांतियों का समुचित जवाब दिया । श्री सुधीर नायक, संरक्षक द्वारा भी अपने उदबोधन में चुनाव के संबंध में नियमानुसार जानकारी देते हुए पूर्व की भांति सरदार पटेल पैनल को विजयी बनाने हेतु अपील की गई । साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित एवं कार्यवाही विवरण में दर्ज अनुसार संघ द्वारा श्री भगवान सिंह यादव, सेवानिवृत्त अवर सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना ही विधि मान्यव है एवं वैधानिक है एवं श्री संतोष ठाकुर द्वारा जारी अधिसूचना अवैध है तथा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाना है ।
इस दौरान श्री सुधीर नायक, श्री आशीष सोनी, श्री राजकुमार पटेल, श्री आलोक वर्मा, श्री मनोज बाथम, श्री डी.एस. मरकाम, श्री आनंद भटट, श्री सलीम खान, श्री मनोहर छतवानी, श्री ठाकुरदास प्रजापति, श्री यशवंत ढोणे, श्री संतोष बडोदिया, रचना बिलगैया, सतीश शर्मा, हरीश बाथम, रामबाई, हरिशरण द्विवेदी, मतीन खान, नरेश सोनी, यज्ञसेन वर्मा, विक्रम बाथम, जितेन्द्रस सिंह, पी. व्यंनकटेश नायडू, नरेश धौलपुरिया, राधेश्यााम शाक्यम, शिल्पाद कैथेल, जागृति पटेल, मनोज गुप्ताा, शफीक कुरैशी, महासिंह मरावी, फरहत खान, रेखा श्रीवास्तंव, किरण भान, दीप्ति बच्चातनी, प्रिया चौरसिया, चंदा मरावी, सरस्वाती वर्मा, आनंद बहादुर सिंह, मनोज गणेरकर, नीरज मालवीय, संदीप धुर्वे, प्रियंक श्रीवास्तरव, प्रियंका कनौजिया, पूनम सक्सेरना, अनिल मण्ड लोई, तीरेन्द्र् पटेल, मंगल सोनवाने, श्यादम बिहारी दुबे, विष्णुक मालवीय, दिलीप सोनी, संतशरण सिंह आदि उपस्थित थे ।
…………………

Related posts

श्री गुरु अर्जुन देव महाराज जी के शहीदी दिवस पर होगा दूध शर्बत वितरण का कार्यक्रम

Public Look 24 Team

सड़क वाहन दुर्घटना में शाहपुर के दो युवाओं की मौके पर ही मौत 2 घायल

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला जलाभाव घोषित, अब जिले में बिना अनुमति के प्रायवेट ट्यूबवेल/हैण्डपंप खनन पर 30 जून तक प्रतिबंध ,

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!