17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी प्रकाशित कराएंगी मालवी शब्दकोश,भोली बेन ने डॉ.विकास दवे को सौंपी पांडुलिपि

इंदौर – इंदौर के गांधी हाल परिसर में आयोजित 3 दिवसीय इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल के मंच पर आज साहित्यिक सम्मान समारोह ‌की अध्यक्षता कर रहे मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे को मालवी बोली‌ के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयासरत अपणो मालवो की संस्थापक भोली बेन ने मालवी शब्द कोश की 300 पृष्ठ की पांडुलिपि सौंपी जिसमें लगभग-5000 मालवी शब्दों का अर्थ दिया गया है । इस शब्द कोश को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी से प्रकाशित करने की घोषणा डॉ दवे ने गमक श्रृंखला के दौरान ही कर दी थी । डॉ दवे ने पांडुलिपि की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका आकार देखकर ही लग‌ रहा है कि कितना ‌कठिन और श्रमसाध्य कार्य आपने संपादित किया है । अकादमी भी मालवी और निमाड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सतत प्रयासरत है और इसी परिप्रेक्ष्य में इस मालवी शब्दकोश का प्रकाशन किया जा रहा है जो निश्चय ही सम्पूर्ण मालवी प्रेमियों के लिए एक उपहार होगा । हेलो हिन्दुस्तान के संपादक प्रवीण शर्मा द्वारा ‌आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सत्यनारायण सत्तन, आनंद ‌मोहन माथुर, नर्मदा प्रसाद उपाध्याय, शरद पगारे, अरविंद ओझा, हरेराम वाजपेई जैसे वरिष्ठ साहित्यकारों के साथ ही इंदौर ‌की‌ समस्त साहित्यिक संस्थाओं ‌के प्रमुख ‌भी‌ इन गौरवमई क्षणों के साक्षी बने ।

Related posts

अब बुरहानपुर जिले में उचित मूल्य दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर एवं एम.पी.ऑनलाईन की सुविधाएं होगी उपलब्ध,जिला कलेक्टर ने किये निर्देश जारी

Public Look 24 Team

कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर जिले में जनसुनवाई में नागरिकों की सुनी गई समस्यायें

Public Look 24 Team

अमृत सरोवर निर्माण कार्य में लापरवाही पड़ी भारी, सचिव निलंबित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!