मराठा सेवा संघ कई वर्षो से सक्रियता पूर्वक पूरे देश में कार्य कर रहा हैं , इसी तारतम्य में मराठा सेवा संघ ने बुरहानपुर जिले के मनीष महाजन को मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया । यह नियुक्ति मराठा सेवा संघ के तानु बाई बिरजे पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवश्री सुनील महाजन की सहमति से मराठा सेवा संघ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉ एन पी कनाडे जी द्वारा की गई । शनिवार दोपहर को मनीष महाजन को मराठा सेवा संघ की ओर से फूल हार से सम्मान कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष आशीष भगत , गणेश कापसे , किशोर पाटिल , किशोर मोसे एवम गणमान्य उपस्थित थे। प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद मनीष महाजन ने संगठन के प्रति पूरी मेहनत , लगन और ईमानदारी से कार्य करने की बात कही ।