बुरहानपुर-आज जनसुनवाई में महर्षि दयानंद वार्ड के बाड़ी की पोल के क्षेत्रवासी पुनः पानी की समस्या को लेकर नगर निगम गए थे उन्हें बताया कि क्षेत्र का ट्यूबवेल सूख गया है जिससे क्षेत्र में जल संकट छा गया।
अजय बालापुरकर ने बताया कि डॉक्टर केसरी के मकान से सहगल टाइपिंग तक 50 से ज्यादा घरों में जल संकट है। यहां पर पिछले कई दिनों से जल संकट है टैंकरों से पानी भरने को मजबूर है मुश्किल से नलों में पानी झटके मारते हुए 5 से 10 मिनट ही आता है निगम में पहले 12 अगस्त को इसकी शिकायत की जा चुकी है। परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है अगर यह समस्या हल नहीं की तो हम सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर रहेंगे । इस दौरान नीति प्रकाश सहगल, मिलिंद जयसवाल, प्रशांत सराफ, महेश नवग्रहे, विनोद मनचंदानी, विवेक कोचर, विक्की बेरी, रोशन अग्रवाल, राजेश शाह, शुभम सराफ, रोहित अग्रवाल, सुनील चौधरी, जगदीश चौधरी, ओंकार प्रसाद बेरी, पराग सराफ आदि उपस्थित थे ।
Related posts
Click to comment