32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

महर्षि दयानंद वार्ड में बरसात के मौसम में गहराया पेयजल संकट, समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वार्डवासी करेंगे आंदोलन

Spread the love

बुरहानपुर-आज जनसुनवाई में महर्षि दयानंद वार्ड के बाड़ी की पोल के क्षेत्रवासी पुनः पानी की समस्या को लेकर नगर निगम गए थे उन्हें बताया कि क्षेत्र का ट्यूबवेल सूख गया है जिससे क्षेत्र में जल संकट छा गया।
अजय बालापुरकर ने बताया कि डॉक्टर केसरी के मकान से सहगल टाइपिंग तक 50 से ज्यादा घरों में जल संकट है। यहां पर पिछले कई दिनों से जल संकट है टैंकरों से पानी भरने को मजबूर है मुश्किल से नलों में पानी झटके मारते हुए 5 से 10 मिनट ही आता है निगम में पहले 12 अगस्त को इसकी शिकायत की जा चुकी है। परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है अगर यह समस्या हल नहीं की तो हम सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर रहेंगे । इस दौरान नीति प्रकाश सहगल, मिलिंद जयसवाल, प्रशांत सराफ, महेश नवग्रहे, विनोद मनचंदानी, विवेक कोचर, विक्की बेरी, रोशन अग्रवाल, राजेश शाह, शुभम सराफ, रोहित अग्रवाल, सुनील चौधरी, जगदीश चौधरी, ओंकार प्रसाद बेरी, पराग सराफ आदि उपस्थित थे ।

Related posts

वाल्मीकि समाज द्वारा खैराती बाज़ार मे जहारवीर गोगादेव की छड़ी की स्थापना की गई।

Public Look 24 Team

मानसिक स्वास्थ्य में हमारा भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल होता है ,मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर सम्पन्न हुई कार्यशाला

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में खिलाडियों के लिए टेलेन्ट सर्च अभियान 2021 का आयोजन 27 अगस्त, 2021 से प्रारंभ

Public Look 24 Team