26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

महाजनापेठ में महिला द्वारा अनैतिक कृत्य के आरोप में पुलिस महिला सहित युवक युवती को लेकर गयी थाने, मोहल्ले वासियों ने की थी अनैतिक कृत्य संचालन की शिकायत

महिला के बाहर खडे मोहल्ला वासियों की भीड़

बुरहानपुर- महाजनापेठ के रहवासियों ने एक मकान में अनैतिक कृत्य होने की शिकायत पुलिस को की है। सतीयारा घाट पर नाले के पास लोहे के टीन का शेड डालकर पति पत्नी रहते है। लोगों ने दोनों पर यहां अनैतिक कृत्य संचालित करने की शिकायत की है।
सतियारा घाट क्षेत्र में नजूल की भूमि पर कुछ वर्ष से पती पत्नी रह रहे है। लोगों ने आरोप लगाया कि महिला का पति सुबह ही काम पर चला जाता है। इसके बाद महिला यहां अनैतिक कार्य कराती है। कई युवतियां और पुरूषों का यहां दिनभर आना जाना लगा रहता है। इसको लेकर पहले भी लोगों ने विरोध किया था, लेकिन महिला ने इसे बंद नहीं किया। शनिवार सुबह घर पर युवक-युवति के आने पर लोग एकत्र हो गए और विरोध करने लगे। शिकारपुरा पुलिस को इसकी शिकायत की गई, जिस पर पुलिस महिला और युवक-युवती को अपने साथ थाने ले गई। रहवासियों ने महिला पर कार्रवाई और उसका मकान खाली कराने की मांग की है।

Related posts

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और यूजीसी अध्यक्ष से की भेंट,शिक्षा एवं शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग, यूजीसी विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट, रिफ्रेशर ओरियंटेशन कोर्स की छूट एवं करियर एडवांसमेंट योजना में विकल्प हेतु समय वृद्धि संबंधी समस्याओं का समाधान शीघ्र

Public Look 24 Team

हाईस्कूल डोंगरगांव में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए निःशुल्क दंत चिकित्सा जांच एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर सम्पन्न हुई कार्यशाला

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!