37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

महाजनापेठ में महिला द्वारा अनैतिक कृत्य के आरोप में पुलिस महिला सहित युवक युवती को लेकर गयी थाने, मोहल्ले वासियों ने की थी अनैतिक कृत्य संचालन की शिकायत

Spread the love
महिला के बाहर खडे मोहल्ला वासियों की भीड़

बुरहानपुर- महाजनापेठ के रहवासियों ने एक मकान में अनैतिक कृत्य होने की शिकायत पुलिस को की है। सतीयारा घाट पर नाले के पास लोहे के टीन का शेड डालकर पति पत्नी रहते है। लोगों ने दोनों पर यहां अनैतिक कृत्य संचालित करने की शिकायत की है।
सतियारा घाट क्षेत्र में नजूल की भूमि पर कुछ वर्ष से पती पत्नी रह रहे है। लोगों ने आरोप लगाया कि महिला का पति सुबह ही काम पर चला जाता है। इसके बाद महिला यहां अनैतिक कार्य कराती है। कई युवतियां और पुरूषों का यहां दिनभर आना जाना लगा रहता है। इसको लेकर पहले भी लोगों ने विरोध किया था, लेकिन महिला ने इसे बंद नहीं किया। शनिवार सुबह घर पर युवक-युवति के आने पर लोग एकत्र हो गए और विरोध करने लगे। शिकारपुरा पुलिस को इसकी शिकायत की गई, जिस पर पुलिस महिला और युवक-युवती को अपने साथ थाने ले गई। रहवासियों ने महिला पर कार्रवाई और उसका मकान खाली कराने की मांग की है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में आंधी- बारिश से निम्ना, बोरी, अंबाड़ा, नसीराबाद फोफनार में खराब हुई केला फसल का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

Public Look 24 Team

गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दिया 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000-5000 रू का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में बिना मास्क पहने अभी तक कुल 1348 नागरिकों पर 1 लाख 34 हजार 660 रूपये की चालानी कार्यवाही, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क अवश्य पहने

Public Look 24 Team