27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

महाराष्ट्र में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बुरहानपुर पुलिस अलर्ट पर, बिना RTPCR टेस्ट रिपोर्ट के अन्दर के रास्तों से जिलें में घुसने खकनार थाने मे 9 लोगो पर की गई धारा 188 की कार्यवाही ।

बुरहानपुर- महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलो विशेषकर अमरावती वैरिएंट के चलते बुरहानपुर पुलिस ने बार्डर पर सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा ने इस हेतु बार्डर चेकिंग में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्ती बरतते हुए महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही प्रवेश देने व फिर भी किसी तरह घुसने का प्रवेश करने वालो पर सीधे अपराध दर्ज करने के लिए निर्देशित किया है। जो लोग मुख्य रास्तो पर पुलिस चैकिंग के डर से अंदर के चोर रास्तो से जिले में घुसने का प्रयास कर रहे थे ऐसे लोगो के लिए टीम बनाकर चेकिंग की गई और जो लोग बिना RTPCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के जिले में घुसने का प्रयास करते पाए गए ,पिछले दो दिनों ऐसे 9 लोगो पर थाना खकनार में 188 भादवि की कार्यवाही व विरोध करने विवाद करने वालो पर 151 दप्रस के तहत कार्यवाही की गई है। खकनार पुलिस द्वारा अंदर वाले पांडरी ,मोहनगढ , सीतापुर वाले बार्डर के रास्तो पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी प्रकार थाना लालबाग के लोनी चेक पोस्ट व थाना शाहुपुर में भी भोटा फाटा , अंतुर्ली फाटा , करोली फाटा , पातोंडी चेक पोस्ट पर पुलिस सख्ती से चेकिंग कर रही है।

Related posts

शादी का झांसा देकर बलात्काार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

शाहपुर थाना प्रभारी श्रीअखिलेश मिश्रा एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी कु. अश्मिरा मिश्रा ने सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी मेंस्व. उमराव सिंह चंदेल शूटिंग क्लब की ली जानकारी

Public Look 24 Team

चाकु से अंगुठा काटने वाले आरोपीगण का अग्रिम जमानत निरस्त-

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!