शैक्षणिकमहालक्ष्मी समाज सेवी संस्था ने किया नेपानगर के पत्रकारों का सम्मान by Public Look 24 TeamNovember 5, 2021November 5, 20210478 नेपानगर के शिवाजी नगर में बीते दस वर्षों से हर दीपावली पर्व पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है यह आयोजन नेपानगर के शिवाजी नगर के रहने वाले जितेंद्र सावकारे और उनकी सहयोगी टीम के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता हैमहालक्ष्मी समाज सेवी संस्था के द्वारा लक्ष्मी जी की प्रतिमा की स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है इस दौरान समिति द्वारा इनामी प्रतियोगिता और विभिन्न कार्यक्रम भी कराए जाते हैं l नगर के सभी क्षेत्रों से महिलाएं , बच्चे और बजुर्ग पांडाल में पहुच कर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर आयोजनों का लुफ्त उठाते हैं lबुधवार को महालक्ष्मी समाज सेवी संस्था ने कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी के दौरान पत्रकारों द्वारा निडरता पूर्वक अपना कर्तव्य निभाने वाले और कोरोना संक्रमण के दौरान अपने घरों में बैठी जनता को प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देश आवश्यक जानकारियां जनता तक पहुंचाया और जरूरत मंद लोगो तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया lपत्रकारों ने अपने समाचार पत्र , न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरी सूचनाएं और तथ्यात्मक जानकारियो को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी किया हैइन सभी सराहनीय कार्यों के चलते समिति द्वारा नेपानगर के मध्य प्रदेश मीडिया संघ अध्यक्ष बंसल न्यूज़ चैनल के दबंग पत्रकार नरेश चौकसे, न्यूज़ ऑब्जर्वर नेशनल चैनल जिला ब्यूरो चीफ राजेश जाधव, अनादि न्यूज़ चैनल नेपानगर संवाददाता सागर चौरसिया , वंदे भारत न्यूज़ चैनल संवाददाता नेपानगर विनोद मोरे, शहजाद अली, दीपक अडाले , मनीष जायसवाल ,करण इंगले, राहुल करोसिया इन समस्त पत्रकारों का सम्मान किया गया l