27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

महालक्ष्मी समाज सेवी संस्था ने किया नेपानगर के पत्रकारों का सम्मान

नेपानगर के शिवाजी नगर में बीते दस वर्षों से हर दीपावली पर्व पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है यह आयोजन नेपानगर के शिवाजी नगर के रहने वाले जितेंद्र सावकारे और उनकी सहयोगी टीम के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है
महालक्ष्मी समाज सेवी संस्था के द्वारा लक्ष्मी जी की प्रतिमा की स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है इस दौरान समिति द्वारा इनामी प्रतियोगिता और विभिन्न कार्यक्रम भी कराए जाते हैं l नगर के सभी क्षेत्रों से महिलाएं , बच्चे और बजुर्ग पांडाल में पहुच कर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर आयोजनों का लुफ्त उठाते हैं l
बुधवार को महालक्ष्मी समाज सेवी संस्था ने कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी के दौरान पत्रकारों द्वारा निडरता पूर्वक अपना कर्तव्य निभाने वाले और कोरोना संक्रमण के दौरान अपने घरों में बैठी जनता को प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देश आवश्यक जानकारियां जनता तक पहुंचाया और जरूरत मंद लोगो तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया l
पत्रकारों ने अपने समाचार पत्र , न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरी सूचनाएं और तथ्यात्मक जानकारियो को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी किया है
इन सभी सराहनीय कार्यों के चलते समिति द्वारा नेपानगर के मध्य प्रदेश मीडिया संघ अध्यक्ष बंसल न्यूज़ चैनल के दबंग पत्रकार नरेश चौकसे, न्यूज़ ऑब्जर्वर नेशनल चैनल जिला ब्यूरो चीफ राजेश जाधव, अनादि न्यूज़ चैनल नेपानगर संवाददाता सागर चौरसिया , वंदे भारत न्यूज़ चैनल संवाददाता नेपानगर विनोद मोरे, शहजाद अली, दीपक अडाले , मनीष जायसवाल ,
करण इंगले, राहुल करोसिया इन समस्त पत्रकारों का सम्मान किया गया l

Related posts

अपनी ही 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कृत्य करने वाले आरोपी पिता को हुआ आजीवन कारावास।

Public Look 24 Team

इंधन संरक्षण का संदेश देने के लिए रोटरी क्लब बुरहानपुर और इंडियन आयल कारपोरेशन (IOC) ने किया संयुक्त रुप से साइकल रैली का आयोजन। 

Public Look 24 Team

बड़वानी वरला पुलिस की कार्यवाही 4 पिस्टल के साथ दो लोगों को लिया हिरासत में

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!