शैक्षणिकमहिला बाल विकास की सेक्टर सुपरवाईजरों की बैठक सम्पन्न, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पिछड रहा विभाग by Public Look 24 TeamJanuary 7, 2022January 7, 20220610 बुरहानपुर – महिला बाल विकास विभाग मे सरकार की जनकल्यानकारी योजना मे जिला पिछे होने के कारण परियोजना अधिकारी द्वारा सेक्टर सुपरवाइजरों की बैठक ली तथा पिछडे हुये बिंन्दुओ पर चर्चा की।परियोजना अधिकारी कमला बनोधा द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि शाषण द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना मे बुरहानपुर जिला पिछड गया है। इसी को लेकर जिले की तीन परियोजना की 13 सुपरवाइजरो की बैठक ली गई तथा सभी पिछडे हुये बिंदुओ पर चर्चा की गई और उसे पुरे करने के निर्देश दिये। परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला लाडली लक्ष्मी योजना मे काफी पिछड गया है। तथा प्रधानमंत्री योजना मे जिला 100 पतिशत नही रहा इसी को लेकर सुपरवाइजरो को दिश निदेश दिये जा रहे है। और सबसे अधिक महत्वपूर्ण ध्यान कुपोषण पर दिया जा रहा है। शहर आंगन वाडी या ग्रामिण आंगन वाडी मे यदि कुपोषीत बच्चे है। तो उन्हे पोषण आहार के माध्यम से तथा एनआरसी भेजकर पोषित बनाये जाने का लक्ष्य है। इसके लिये यदि कोरोना काल के समय शहर के हालत बिगडते है। तो इन बच्चो को उनके घर मे ही पोषण आहार उपलब्ध करा कर पोषित कीया जाना है। तथा जिन वाडो मे नये आंगनवाडी भवन तैयार है। उन्हे संचालीत करने के निर्देश दिये गये तथा जो आंगनवाडी भवन जर्जर है। उन्मे सुधार कार्य करने के निर्देश दिये गये है। जिले मे महिला बालविकास विभाग को प्रदेश मे अंच्छे नंबर मिल सके इसके लिये सभी सुपरवाइजरो को इन सभी पिछडे हुये बिंदुओ को पुरा करने के लिये निर्देश दिये गये है।