32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

महिला से मारपीट के मामले मे दो वर्ष का सश्रम कारावास

Spread the love

निवाड़ी। शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी निवाडी संदीप सरावगी ने बताया कि घटना दिनांक 31.07.2015 को फरियादी पार्वती को दोनों आरोपीगण गाली गलौज करने लगे जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी दयाराम ने उसकी लाठी से मारपीट की थी एवं रजोला ने उसे धक्का दिया था जिससे वह गिर गई थी एवं फरियादी को वाँये हाथ के अंगूठे एवं दाहिनी कलाई में चोट आयी थी जिससे उसे अस्थिभंग हो गया था उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी पार्वती ने थाना पृथ्वीपुर में की थी जिस पर से आरोपीगण के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरण में विचारण उपरांत अभियोजन साक्षीगण के साक्ष्य एवं अभियोजन की ओर से प्रस्तुत तर्को से सहमत होते हुये माननीय न्यायालय श्री आर. एस. दोहरे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा आरोपीगण को दोषी पाते हुये आरोपी दयाराम को धारा 325 भा.द.वि. में 2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड एवं आरोपी रजोला की आयु को देखते हुये उसे न्यायालय उठने तक का कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

Related posts

बुरहानपुर जिले में 2018 के शिक्षक भर्ती घोटाले के 2 आरोपी फ़र्जी शिक्षकों को थानाकोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

जिला अस्पताल के मेन गेट का पलटा टूटा, मरीजों सहित सुरक्षा गार्डों को हो रही है परेशानियाँ

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में संचालित स्कूली बसों का सावधानीपूर्वक संचालन किये जाने एवं दुर्घटनों को रोकने हेतु ट्रायमफ्ल आर्च एकेडमी स्कूल, जीएनटी स्कूल, जीनियस पब्लिक स्कूल, एवेन्जर स्कूल कानापुर, एवीपी ग्लोबल स्कूल खड़कोद तथा न्यू सरस्वती स्कूल सारोला इत्यादि स्कूलों की लगभग 62 बसों में सुरक्षा की जांच की गई

Public Look 24 Team