18.3 C
Madhya Pradesh
Sunday, Nov 10, 2024
Public Look
शैक्षणिक

मातृभूमि वृहद वृक्षारोपण अभियान का तीसरा चरण पूर्ण

उत्कृष्ट विद्यालय नगर थाना परिसर में किया वृक्षारोपण

विद्यालय को मिलेगा नया म्यूजिक सिस्टम वह थाना परिसर को मिलेगा नया आर ओ वाटर कूलर की सौगात

जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण की उसी स्कूल में कार्यक्रम में अध्यक्ष बनने पर गर्व की बात रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष निलेश भानपुरीया

ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ…9685952025

झाबुआ – जिले के मेघनगर में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में रोटरी क्लब अपना का मातृभूमि वृहद वृक्षारोपण अभियान का तीसरा चरण वृक्षारोपण के साथ पूर्ण हुआ। पुलिस विभाग व जनजाति स्कूल विभाग के कर्मचारियों पुलिसकर्मियों ने परिसर में वृक्षारोपण किया।पुलिस थाना व उत्कृष्ट विद्यालय के स्टाफ सहित रोटरी क्लब अपना सदस्य, गणमान्य नागरिक व पत्रकार जन उपस्थित रहे। आयोजन में मुख्य अतिथि जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, विशेष अतिथियों एसडीओपी मनोहर सिंह गवली,टीआई कैलाश चौहान,सुबेदार कमल सिंह,विद्यालय प्रभारी प्राचार्य एनएच नायक आदि मौजूद थे सर्वप्रथम अध्यक्ष रोटरी क्लब निलेश भानपुरीया व सचिव महेंद्र सोलंकी ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। रोटरी कॉल टू आर्डर रो विनोद बाफना ने किया चतुविद मंत्र का वाचन रो कयूम खान ने किया अतिथियों का स्वागत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सतीश पाटीदार,शिक्षिका शकुंतला शाह,तकेसिंह नायक, आनंदीलाल चौहान,कमलेश अग्रवाल आदि ने किया। स्वागत भाषण मे निलेश भानपुरिया मातृभूमि वृहद वृक्षारोपण की रूपरेखा बताई।अपने उद्बोधन में कहा मैं इस विद्यालय में पढ़ाया मेरे लिए गौरव की बात है। प्राचार्य एनएस नायक ने वृक्षारोपण व हरियाली को बढ़ोतरी की पहल की सराहना की ओजस्वी कवि निसार पठान ने पर्यावरण व वृक्षारोपण के भूमिका अपनी कविता सुनाइए बीआरसी मंगल सिंह नायक ने शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी के कार्य की सराहना की सीजीएस देवहरे ने शासन के वृक्षारोपण ऐप वायु दूध के बारे में बताते हुए सभी से अपने फोटो को अपलोड करने के बारे में बताया। कार्यक्रम के तीसरे चरण में लगभग 401 पौधे रोपित होना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत आर्य वह मनोहर सिंह गवली जी के हाथों से शुभारंभ हुए एसडीओपी श्री गवली ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है पृथ्वी का ध्यान रखना चाहिए जिससे खुशहाली सदैव बनी रहे आपने थाना परिसर में वृक्षारोपण किया और कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने कहा कि रोटरी के कार्य सराहनीय है वृक्षारोपण हरियाली का संदेश वाहक है हमें हर संभव वृक्ष लगाकर उनकी सेवा करना चाहिए और विभिन्न संस्थानों पर वृक्ष लगाने से नगर का सौंदर्यीकरण करना चाहिए और रोटरी की पहल को सराहना की समारोह के अंतिम चरण में रोटरी क्लब अपना के महेश प्रजापति, कमलेश गंगवाल, मांगीलाल नायक, चंदनबाला शर्मा, प्रेमलता मारू, वरिष्ठ शिक्षक गण व पुलिस बल के आदि सदस्य मौजूद थे। जल्दी से जल्दी विद्यालय देवा मेरा म्यूजिक सिस्टम व थाना परिसर को मिलेगा मोटर कूलर रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने रोटरी क्लब की तरफ से उक्त घोषणा की जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को नया म्यूजिक सिस्टम थाना परिसर मेघनगर को नया वाटर कूलर देने की घोषणा की कार्यक्रम का सफल संचालन भरत मिस्त्री ने किया और आभार मांगीलाल नायक ने माना।

Related posts

बुरहानपुर जिले में अवैध चार पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

क्षेत्र की समस्याओ को लेकर उपवास पर बैठी कांग्रेस नेत्री

Public Look 24 Team

मध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षा-2023 -आवेदन पत्र भरने एवं संशोधन करने हेतु अंतिम तिथि में वृद्धि

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!