शैक्षणिकमाध्यमिक शाला गोना बेंडा के शिक्षक की मनमानी, निर्धारित समय पर नही खुलती शाला, मैन्यू के हिसाब से नही मध्यान्ह भोजन , जानकारी लेने गये पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार by Public Look 24 TeamJanuary 12, 2022January 12, 20220553 मध्यप्रदेश शासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से शिक्षा का स्तर सुधारा जा रहा है वही दूसरी तरफ कुछ शिक्षकों द्वारा पूरा वेतन लेने के बाद भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नही किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला जिले की पंधाना विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गोना बेंडा में देखने को मिला । यहाँ के गाँव के कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि यहाँ पर माध्यमिक शाला समय पर नहीं खुलने एवं निर्धारित समय के पूर्व बंद हो जाती है। यहाँ पदस्थ शिक्षक भी समय पर शाला में नही आते जिसकी जानकारी लेने गए तो वहां पदस्थ शिक्षक तुकाराम कोगे द्वारा पत्रकारों से दुर्व्यवहारकिया गया तथा कहा कि आप भी डीईओ या बीईओ का आदेश लेकर आइए तब आपको जानकारी दी जाएगी ऐसे पत्रकार यहाँ बहुत आते हैं जबकि पत्रकार द्वारा ना तो स्कूल में प्रवेश लिया गया ना उनसे कोई अभद्रता की गई केवल शाला को समय के पूर्व क्यो बंद कर दिया जाता है इस प्रश्न पर शिक्षक भडक गये तथा अपशब्द बोलने लग गये। उल्लेखनीय है कि उक्त शाला में पदस्थ शिक्षकों द्वारा समय पर शाला नही खोली जाती ना ही शासन द्वारा निर्धारित समय 4:30 बजे तक शाला में बैठते हैं बल्कि 4 बजे के पूर्व में शाला में ताले लग जाते हैं। मध्याह्न भोजन भी मैन्यू के हिसाब से नही बनतायहाँ पर कार्यरत रसोइया द्वारा बताया गया कि शिक्षक द्वारा जो भोजन बनाने के लिए बोला जाता है वही बनाया जाता है। छात्रों ने बताया कि उन्हें मध्याह्न भोजन भी भर पेट नही मिलता। प्रतिदिन केवल दो रोटी और सब्जी प्रत्येक छात्र को दी जाती है। जिस दिन खीर पूरी बनती है उस दिन भी केवल 3 पुरी दी जाती है जिससे बच्चों का पेट भी नही भरता ।शाला में नही हो रहा है कोरोना गाइडलाइन का पालन शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बनाई गाइडलाइन का इस शिक्षक द्वारासरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। ना तो स्वयं इन्होंने अपने मुँह पर मास्क लगाया है ना विद्यार्थी ने मुँह पर मास्क लगाया है। मतलब यह स्वयं तो इतनी बडी बीमारी के प्रति लापरवाह है और बच्चों के प्रति भी जिम्मेदार नही है।इस सम्बन्ध में विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक से फोन चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि आपने इस ओर ध्यान आकृष्ट किया है जाँच उपरांत सम्बन्धित शिक्षक पर कार्यवाही की जायेगी। उक्त शिक्षक के पास दो शालाओं का प्रभार है लेकिन दोनों जगह अतिथी शिक्षकों की भी व्यवस्था है यदि शिक्षक किसी कार्य से बाहर गये हो तो अतिथि शिक्षकों द्वारा शाला को समयानुसार खोलना और बंद करना चाहिए। लेकिन शिक्षक द्वारा किसी से जानकारी मांगने पर दुर्व्यवहार नही करना चाहिए।