
बुरहानपुर- जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र की बॉर्डर पर लगे खकनार विकासखंड के ग्राम देड़तलाई में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है की भ्रष्टाचारी आदिवासियों समाज के मृतकों के दाह संस्कार के लिए बने श्मशान घाट पर बने टीन शेड को भी बेचकर खा गए। जानकारी के अनुसार ग्राम देड़तलाई में आदिवासियों के मृतकों के लिए दाह संस्कार के लिए बनाये गए टीन शेड जो हवा आँधी में कुछ दिन पहले गिर गया था उसमें लगे लोहे के एंगल काटकर कबाडी के यहाँ औने -पौने दामों पर बेच दिये गये हैं। सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि उक्त लोहे का सामान पूर्व सरपंच के निकट के मित्रों द्वारा बेचा गया है। और पूर्व सरपंच का इन्हे पूर्ण संरक्षण प्राप्त है। मानवता इस तरह गिर सकती है यह उक्त कृत्य से प्रतित होता है । अब आदिवासी समाज के लोग मृतकों का दाह संस्कार खुले में करने के लिए मजबूर होंगे। मामले की जानकारी मिलते ही कुछ लोगों ने इसकी शिकायत स्थानिय पुलिस चौकी पर की है देखते हैं पुलिस इसकी जांच करके कब दोषियों पर कार्यवाही करती है।
