
। भारत में संविधान निर्माता डा बाबासहाब आम्बेडकर ने देश के करोडो लोगो को मानव अधिकार दिलाए। विशेषकर जाती,लिंग और धर्म के आधार पर हजारों वर्ष से वंचित दलित समाज और महिलाओं को । मानव अधिकार से वंचित लोगों के लिए कार्य कर ,उन्हे अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करने का आज हम संकल्प लेते है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में हेलिकाप्टर क्रैश में शहिद सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनके साथियों को दो मिनट का मौन धारन कर श्रदाजंली अर्पित की गई।
डाॅ मोहनलाल पाटील की अध्यक्षता में संपन्न हुये मानव अधिकार दिवस के कार्यक्रम में श्री कैलाश वल्ले, रामदास घोसले, प्रकाश सोनवने, पवनबाबु सोनवने, कुवरलाल रामटेके, प्रकाश रणवीर, दलित बन्सोड,पुथ्वीराज रायपुरे, प्रतिभा गजभिये, राजु देशमुख, विजय काके, धनराज शेन्डे, प्रतापसिंग पाल ,अरुण पाल, दादाराव चक्रनारायण, मनोहर तागडे, विजय नेमा , दिलिप मोरे, अजय मिश्रा, दिपक राही, महादेव डोंगरे, शैलेन्द पाल, गंगाधर गजभिये, रवि तायडे, मिलन बागडे , रामदास ढोके, गणेश खोब्रागडे, प्रेम ठवरे, अनिल जाधव, उमेश नारनवरे, राशीद पटेल, अनिल डोंगरे, श्रीधर गवारगुर,संदिप जाधव उपस्थित थे।
