32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मानव अधिकार दिवस मनाया गया देश के करोडों लोगों को बाबासहाब आम्बेडकर ने मानव अधिकार दिलाये-डाॅ मोहनलाल पाटील

Spread the love
भोपाल -दलित आदिवासी वंचित फोरम द्वारा तुलसी नगर भोपाल में मानव अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ.मोहनलाल पाटील ने मानव अधिकार दिवस कि जानकारी देते हुये कहा की सयुक्त राष्ट्रसंघ व्दारा जाती, वर्ण, लिंग, भाषा, और धर्म के आधार पर हो रहे शोषण को समाप्त कर सभी मनुष्यो के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करने का संकल्प लेने के लिए मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। जो अच्छा कार्य करते है उन्हें नोबेल पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है । पुज्यनीय बौध्द धम्म गुरु दलाई लामा जी को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
भारत में संविधान निर्माता डा बाबासहाब आम्बेडकर ने देश के करोडो लोगो को मानव अधिकार दिलाए। विशेषकर जाती,लिंग और धर्म के आधार पर हजारों वर्ष से वंचित दलित समाज और महिलाओं को । मानव अधिकार से वंचित लोगों के लिए कार्य कर ,उन्हे अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करने का आज हम संकल्प लेते है
कार्यक्रम के प्रारंभ में हेलिकाप्टर क्रैश में शहिद सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनके साथियों को दो मिनट का मौन धारन कर श्रदाजंली अर्पित की गई
डाॅ मोहनलाल पाटील की अध्यक्षता में संपन्न हुये मानव अधिकार दिवस के कार्यक्रम में श्री कैलाश वल्ले, रामदास घोसले, प्रकाश सोनवने, पवनबाबु सोनवने, कुवरलाल रामटेके, प्रकाश रणवीर, दलित बन्सोड,पुथ्वीराज रायपुरे, प्रतिभा गजभिये, राजु देशमुख, विजय काके, धनराज शेन्डे, प्रतापसिंग पाल ,अरुण पाल, दादाराव चक्रनारायण, मनोहर तागडे, विजय नेमा , दिलिप मोरे, अजय मिश्रा, दिपक राही, महादेव डोंगरे, शैलेन्द पाल, गंगाधर गजभिये, रवि तायडे, मिलन बागडे , रामदास ढोके, गणेश खोब्रागडे, प्रेम ठवरे, अनिल जाधव, उमेश नारनवरे, राशीद पटेल, अनिल डोंगरे, श्रीधर गवारगुर,संदिप जाधव उपस्थित थे।

Related posts

नगरीय निकाय चुनाव 2022
आम आदमी पार्टी का जोर शोर से चल रहा है चुनाव प्रचार,
महापौर प्रत्याशी प्रतिभा सिंह दिक्षित ने वार्ड का दौरा कर समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन

Public Look 24 Team

मयूर डोंगरे होगे स्किल इण्डिया आईटीआई काॅलेज के प्राचार्य

Public Look 24 Team

देश की पहली ऐसी केंद्र सरकार जिसने पिछड़ावर्ग को महत्व दिया -लधवे*

Public Look 24 Team