
बुरहानपुर- अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं चेतना महिला शाखा बरहानपुर द्वारा साइक्लोथान एक कोशिश फिटनेस के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया मंच के प्रचार मंत्री राम कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज प्रात 7:00 बजे तुलसी मॉल पर रैली का शुभारंभ माननीय जिलाधीश कलेक्टर महोदय श्री प्रवीण सिंह जी एवं शहर के युवा विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह जी द्वारा हरी झंडी देकर रैली प्रारंभ की गई।शहर के युवा प्रतिभावान युवकों द्वारा 5 किलोमीटर की यह विशाल रैली 12 मिनट के अंदर कमल चौराहे पर पहुंची, रैली के उत्साह पूर्वक सभी खिलाड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया गया ।मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री विशाल सेठिया ने बताया कि भारतवर्ष की समस्त युवा मंच की 350 शाखाओं में यह रैली का आयोजन हुआ।स्टेट कन्वीनर शुभम जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो ग्रुप में विभाजित की गई थी 20 साल से कम उम्र एवं 20 साल से अधिक उम्र के विद्यार्थियों ने भाग लिया था 20 साल की उम्र तक पहला स्थान दुर्गेश महाजन दूसरा स्थान जीशान खान तीसरा स्थान कुणाल पारसकर 20 साल की उम्र से अधिक, अधिक उम्र वाले विद्यार्थियों में प्रथम स्थान शंभू प्रजापति द्वितीय स्थान योगेंद्र महाजन तृतीय स्थान गौरव भैरवै, इन सभी खिलाड़ियों को प्रथम इनाम ₹21०० द्वितीय नाम 1100 एवं तृतीय नाम 700 की नगद राशि दी गई एवं सर्टिफिकेट से विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह द्वारा दी गई और उन्हीं के द्वारा सम्मानित किया गया।
जो विद्यार्थियों ने इस रैली में भाग लिया था उन्हें भी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।इस कार्यक्रम में मंच के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं मंच के सभी कार्यकारिणी सदस्य मंच कै सदस्य उपस्थित थे।

