शैक्षणिकमारवाड़ी युवा मंच का नविन शाखा का ग्राम इच्छापुर में हुआ शुभारम्भ by Public Look 24 TeamDecember 6, 2021December 6, 20210495 बुरहानपुर – मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष विशाल सेठिया एवं राष्ट्रिय कन्या भ्रूण संरक्षण के सदस्य पुरुर्शोत्तम तिब्डीवाल के अथक प्रयासों से राष्ट्रिय अध्यक्ष कपिल लखोटिया के सानिध्य में प्रांतीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने इच्छापुर शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप चोरडिया , सचिव चंद्रशेखर अग्रवाल , उपाध्यक्ष जीतेन्द्र दागा , कोषाध्यक्ष विशाल ललवाने को शपथ दिलवाई साथ ही 11 नये सदस्यों को भी प्रांतीय उपाध्यक्ष विशाल सेठिया द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई l कार्यक्रम में प्रांतीय संस्थापक अध्यक्ष कृष्णकुमार गर्ग , लक्ष्मण मित्तल ,सुनील मूंदड़ा, सत्यनारायण पुरोहित , रामकुमार अग्रवाल ,नरेन्द्र चोरडिया , रविन्द्र चोरडिया ,सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे l