32.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मालवी बोली के संरक्षण हेतु प्रयास रत है मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य अकादमी*

Spread the love

इंदौर।मालवी कवियत्री एवं साहित्यकार हेमलता शर्मा भोली बेन मालवी बोली के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरंतर प्रयासरत हैं । इसी कड़ी में उन्होंने मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे से चर्चा की और अपनी दो मालवी पुस्तकें भी उपहार स्वरूप भेंट की । डॉ. दवे ने चर्चा में कहा कि मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य अकादमी मालवी एवं निमाड़ी बोलियो के संरक्षण संवर्धन हेतु सतत कार्य कर रही है। पूर्व में भी बोली आधारित साहित्य का प्रकाशन समय समय पर किया जाता रहा है आगे भी साहित्य अकादमी बोलियों को केंद्र में रखकर पुस्तकों के प्रकाशन के लिए प्रतिबद्ध है। जैसा की विदित है मालवी बोली,निमाड़ी बोली, बुंदेली और बघेली के इतिहास पर केंद्रित पुस्तकों का प्रकाशन भी अकादमी ने किया है। भविष्य में इन बोलियों के व्याकरण और शब्दकोश के प्रकाशन की योजना भी प्रस्तावित है । आगे भी अकादमी ऐसे प्रयास करती रहेगी । गमक श्रृंखला में भी बोलियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिल रहा है।

Related posts

फाइनल हुए मोदी मंत्रिमंडल के 24 नए चेहरे

Public Look 24 Team

जैनाबाद के माध्यमिक शाला के दिव्यांग छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में द्वितीयं एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर गांव का नाम किया रोशन ।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम निःशुल्क प्रवेश के लिए निजी विद्यालयों की जानकारी पोर्टल पर 3 जून को होगी जारी,
निजी विद्यालय संशोधन के लिए 5 जून तक कर सकेंगे दावा आपत्ति

Public Look 24 Team