अलीराजपुर के स्नाकोत्तर महाविद्यालय के खचाखच भरे हाल में राजेश भंडारी “बाबू ” को उनके मालवी संस्कृति, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए राष्ट्र निर्माण सम्मान २०२२ मुख्य अतिथि श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव मंत्री औद्योगिक निति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग ,मध्यप्रदेश शासन ,श्री गुमान सिंह डामोर ,सांसद ,झाबुआ अलीराजपुर ,विशेष अतिथि श्री मुकेशजी पटेल ,विधायक अलीराजपुर ,विशेष अतिथि श्रीमती सुलोचना रावत ,विधायक जोबट ,विशेष अतिथि श्री नागर सिंह चौहान पूर्व विधायक अलीराजपुर ,जिलाधीश श्री मनोज पुष्य IAS ,शहर के एस पी द्वारा प्रदान किया गया | इस अवसर पर विनय उजाला के श्री प्रधान सम्पादक श्री व्ही के मिश्रा ,सम्पादक श्रीमती शोभना मिश्रा और राज्य के कई अफसर और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे | इस अवसर पर डॉ. मीनू पांडेय,श्री फिरोज खान ,डॉ किरण पांचाल और श्री सुनील चौरे (खंडवा ) का भी सम्मान किया गया |
Related posts
Click to comment