
मंगलवार दोपहर मास्क जागरूकता अभियान में सुबेदार हेमंत पाटीदार अपनी टीम के साथ शहर में निकले। दो जवान पीपीई कीट पहनकर साथ में आए। बिना मास्क लगाए लोगों को रोककर कारण पूछा। लंबे समय से संक्रमित नहीं मिलने से लोग लापरवाह हो गए है। लोगों ने मास्क नहीं पहनने के कई बहाने बताए, तब सुबेदार ने कहा अभी मास्क पहनने से हम कोरोना से बच सकते है। लेकिन अगर लापरवाही बरती, तो संक्रमित होने पर इस तहर पीपीई कीट पहनने की नौबत आ सकती है। लोग भी आपसे दूर हो जाएंगे। पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगांे को मास्क भी बांटे।