17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मिलावटी व घटिया नमकीन सेव पपडी बेचने वाले आरोपी को 01 वर्ष का कारावास

जिला लोक अभियोजन कार्यालय खरगोन के सहायक मीडिया प्रभारी ने बताया कि दिनांक 31.03.2016 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव द्वारा गुजरी चौक गोगावां स्थित नमकीन निर्माता एवं विक्रेता आरोपी जगदीश पिता गणपति की दुकान का निरीक्षण किया गया जहां नमकीन सेव पपडी का निर्माण किया जा रहा था। उक्त दुकान से सेव पपडी का सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया जिसमें फेट की मात्रा प्रयुक्त‍ तेल में निर्धारित मात्रा से अधिक पायी गयी एवं नान-परमिटेड कलर मेटनिल यलो पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा आरोपी जगदीश के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत परिवाद माननीय न्यायालय खरगोन के समक्ष प्रस्तुत किया जहां माननीय मुख्य न्यानयिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा आरोपी जगदीश को दोषी पाते हुए खाद्य सुरक्षा मानक अधि. की धारा 26 में 01 वर्ष के कारावास व 1000 रू. के अर्थदण्ड‍ से दण्डित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रमेश जाट द्वारा की गई।

Related posts

बुरहानपुर शहर में 45 करोड़ की लागत से बनेंगी सीएम राईज स्कूल-अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले की जीजामाता शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में हुआ प्रवेश प्रारंभ , कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग , सिविल इंजीनियरिंग , फैशन टेक्नोलॉजी एवं टैªवल एंड टूरिज्म पाठ्यक्रम में ले सकते प्रवेश

Public Look 24 Team

नेहरू युवा केन्द्र हरदा के तत्वावधान में युवा संसद आज

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!