27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मीडियाकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को बड़ी राहत
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कोरोना के नि:शुल्क इलाज की घोषणा

जनता तक जानकारियाँ पहुँचाने में कई मीडियाकर्मी हुए है संक्रमित 
बुरहानपुर –
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के सभी अधिमान्य या गैर-अधिमान्य मीडियाकर्मी और संपादकीय विभाग के कर्मचारियों तथा इनके परिवार के सदस्यों के कोरोना से प्रभावित होने पर उनका नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी मीडिया के साथी कोरोना महामारी के काल में जन-जागृति का धर्म निभा रहे हैं। मीडिया साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर जारी वीडियो वाइट में यह बात कही।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस विकट संकट में हमारे मीडिया के साथी दिन और रात अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ कर रहे हैं। जनता तक जानकारियाँ पहुँचाने के अपने धर्म का निर्वहन करते-करते कई मीडियाकर्मी संक्रमित भी हुए हैं, कुछ का दु:खद स्वर्गवास भी हो गया है। ऐसे में यह आवश्यक है कि जो कोरोना संक्रमित हैं, उनके इलाज की उचित व्यवस्था हो। यदि कोई मीडियाकर्मी या उसके परिवार का सदस्य कोरोना संक्रमित होता है तो उसे उसके हाल पर नहीं छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामेन, फोटोग्राफर सभी को कव्हर किया जाएगा

Related posts

रेत माफिया के कब्जे से मुक्त हुआ नगर का नया बस स्टैंड, लोगों में जागी बस स्टैंड शुरू होने की उम्मीद

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में इन स्थानों पर होगा कल 11 अगस्त कोविड-19 टीकाकरण,18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों हेतु

Public Look 24 Team

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने किया खकनार एवं शाहपुर क्षेत्र का दौरा, । उत्कृष्ट विद्यालय खकनार में निर्माणाधीन कार्य अंतर्गत रसायन, भौतिक एवं जीव विज्ञान की प्रयोगशाला हेतु आवश्यक उपकरण तथा अन्य सामग्री क्रय हेतु प्रस्ताव सीएसआर के तहत तैयार कर प्रस्तुत किया जाने हेतु किया निर्देशित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!