18.7 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 22, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना’’ के कार्डों का वार्ड वार एवं ग्राम वार शिविर आयोजित कर पुनःसत्यापन किया जाए-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। मुख्यमंत्री मा. श्री शिवराजसिंह जी चौहान की अत्यंतमहत्वाकांक्षी ’’मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना’’ के शेष रहे कार्डांे का पुनः सत्यापन किए जाने हेतु मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर वार्ड वार एवं ग्राम वार शिविर आयोजित करने की बात कही।
प्रेषित पत्र में श्रीमती चिटनिस ने कहा कि पूर्व में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने आधार कार्ड से सत्यापित नहीं हुए हितग्राहियों का नाम मुख्यमंत्री जलकल्याण संबल योजना से हटाकर ’’नया सवेरा’’ योजना में जोड़ दिया था। वस्तुस्थिति यह है कि तत्कालीन समय में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना को आधार से सत्यापित करने के कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार जनता के बीच नहीं किया गया था। इस कारण समयाभाव एवं जानकारी के अभाव में पात्र हितग्राही संबल कार्ड को आधार से सत्यापित नहीं करवा पाए थे। जिन हितग्राहियों के कार्ड पूर्व में बनाए गए थे उन पात्र हितग्राही के कार्ड भी अपात्र घोषित होने से ऐसे हितग्राही को अपात्र होने की जानकारी भी नहीं है। जिससे योजना के लिए आवेदन किए जाने पर हितग्राही को अपात्र होने की जानकारी मिलती है। इस कारण हितग्राही योजना का लाभ नहीं ले पा रहा है।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बदली हुई परिस्थिति में अवगत होवे कि ’’मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना’’ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान की अत्यंतमहत्वाकांक्षी लोक कल्याणकारी योजना है। अतः पात्र हितग्राहियों के आधार से पुनः सत्यापन हेतु समुचित आदेश जारी कराकर वार्ड वार एवं ग्राम वार शिविर लगाए जाए, जिससे नागरिक अपना संबल योजना कार्ड सत्यापित करा सकें और पात्र हितग्राही शासन की कोई भी योजना से वंचित न रह सके।

Related posts

बुरहानपुर जिले में में भगवान श्री गणेशोत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया जाए, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की चर्चा

Public Look 24 Team

न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की मांग लेकर धरने पर बैठा किसान संघ,समर्थन मूल्य की गणना की खामियों को भी किया जाये दूर

Public Look 24 Team

सिराली में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, लोगों को करना पड रहा है परेशानियों का सामना

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!