17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के लिए भेजा सहायता राशि का चेक, सांसद श्री पाटिल ने चेक बालिका की मां को सौंपा

  • सांसद श्री पाटिल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को करवाया था घटना से अवगत
बुरहानपुर। विगत दिनों ग्राम इच्छापुर में 17 माह की मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दी गई। परिवार सदमे में हैं। घटना की जानकारी लगते ही संवेदनशील सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल इच्छापुर पहुंचे। बच्ची की निर्मम हत्या से श्री पाटिल का मन व्यथित हो गया। वें परिवार से मिले। परिजन का दुःख बांटा। इस दौरान सांसद श्री पाटिल ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल देखा। इस बर्बरतापूरक हत्याकांड से श्री पाटिल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को अवगत कराया। घटना के बारे में जानने के बाद मुख्यमंत्री जी आहत हुए। श्री पाटिल ने मुख्यमंत्री जी से पीड़ित परिवार की सहायता की बात कही थी। इस पर मुख्यमंत्री जी ने परिवार को आर्थिक सहायता की है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 50 हजार की सहायता राशि का चेक भिजवाया। बुधवार को सांसद श्री पाटिल गांव पहुंचे और बालिका के परिजन को सहायता राशि का चेक दिया। श्री पाटिल ने बताया मान. मुख्यमंत्री जी की संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। मैं परिवार की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। बालिका के साथ हुई घटना से मन व्यथित है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा। सख्त से सख्त सजा आरोपी को मिलेगी। इस दौरान पूर्व सरपंच श्री संजय पवार, श्री नामनदेव महाजन, श्री रघुनाथ चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ उपस्थित थे।

Related posts

बुरहानपुर जिले के गणपति थाना क्षेत्र में नशे में धुत बेटे ने अपने ही पिता को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया

Public Look 24 Team

शासकीय हिंदी माध्यमिक शाला जसोंदी में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए हुआ निःशुल्क दंत चिकित्सा जांच एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन

Public Look 24 Team

रावेर एसटी डिपो के चालक ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!