22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने दी रेहटा-खड़कोद के औद्योगिक प्लांट के लिए 30 प्रतिशत की रियायत, 5 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी और 20 करोड़ के अनुदान की सौगात, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने माना आभार

Spread the love

बुरहानपुर। सोमवार को भोपाल में प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति में बुरहानपुर उद्योग के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों-उद्योगपतियों के साथ बैठक हुई। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, प्रशांत श्रॉफ, विजय पोद्दार, प्रदीप तोदी, दामोदर तोदी, कन्हैया भाई, आनंद चौकसे, सुरेश लखोटिया, गोपाल दरगड़, विष्णु मित्तल, सैयद फरीद सेठ, पवन लाठ, प्रविण चौकसे एवं सहित अन्य उद्योगपतिगण मौजूद रहे।
बैठक में रेहटा-खड़कोद के औद्योगिक प्लांट के लिए 30 प्रतिशत की रियायत, 5 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी रेहटा-खड़कोद एवं सुखपुरी में लगने वाले नए उद्योग के लिए तथा एसपीव्ही के माध्यम से सुखपुरी में नए औद्योगिक विकास के लिए 20 करोड़ का अनुदान दिए जाने पर निर्णय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा लिया गया। श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त करते हुए बुरहानपुर जिलावासियों को बधाई दी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के बुरहानपुर प्रवास के दौरान हुई इंवेस्टर मीट रंग लाई।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स, बुरहानपुर टैक्सटाईल ट्रेडर्स, मर्चेंट एसोषिएषन एवं लघु उद्योग भारती के द्वारा बुुरहानपुर जिले के औद्योगिक विकास के लिए किए गए प्रयासों के लिए अभिनंदन करती हूं। कलेक्टर बुरहानपुर व जिला प्रशासन को भी ढेर सारी बधाई।

Related posts

तेज रफ्तार से दौड़ रहे ओवरलोड डंपरो पर कार्रवाई के संबंध में हिंदू संगठन सहित करणी सेना ने थाना परिसर पहुंचकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन कार्यवाही ना होने उग्र आंदोलन कर चक्का जाम की दी चेतावनी

Public Look 24 Team

शासकीय धनु श्रवण महाजन उच्चतर माध्यमिक फोफनार में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने किया योगाभ्यास, योग के महत्व पर की चर्चा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में आज शाम में फिर 29 लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जानिएं जिले में किन क्षेत्रों में मिले कोरोना पाजिटिव?

Public Look 24 Team