37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मूँग खरीदी में हो रहे भेदभाव को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Spread the love

किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत शाह एवं ब्लॉक कांग्रेस कमिटि के नेतृत्व मे मूंग खरीदी मे टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के साथ हो रहे भेदभाव , s.m.s मैसेज छोड़ने मे हो रहे भ्रष्टाचार ,
एवं 40 क्विंटल का नियम हटा कर मूंग का दान दान खरीदने की मांग , 2019 का बीमा मुआवजा , एवं जिन किसानों ने मंडी मे फसल बेच दी है उन्हें भी भावन्तर देने जैसे कई मुद्दों को ले प्रदेश सरकार को चेतावनी दी एवं तहसीलदार सिराली को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

अभिजीत शाह ने अपने भाषण मे

कहा*

1 )चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सरकार के सामने चुप्पी के कारण टिमरनी विधानसभा के किसानों के साथ मुंग खरीदी को ले कर भेदभाव किया जा रहा है

2) मूंग खरीदी के मैसेज छोड़ने से ले कर ट्राली बिकवाने तक हर चीज़ मे भ्रष्टाचारी की जा रही है
एवं किसानों से पैसे मांगे जा रहे है एवं आरोप लगाया कि पैसे मांगने वाले दलाल जन्मदिन मे विधायक जी के साथ जा कर फ़ोटो खिंचवाते है

3) सरकार स्पष्ट करे कि वो किसानों का मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदेगी या नही और अगर खरीदेगी तो कितना और कब तक ? (जवाब दे स्थानीय विधायक)

4 )जिन किसानों ने सरकार की लेट-लतीफी एवं आर्थिक तंगी के कारण अपनी मूंग की फसल बाजार भाव मे बेच दी है उन्हें भी सरकार समर्थन मूल्य औऱ बाजार भाव के बीच का अंतर दे
क्योंकि गलती सरकार की है

5) सिराली-टिमरनी-रहटगांव -खिड़किया क्षेत्र की नहरों मे मूंग की फसल के लिए पर्याप्त पानी नही दिया गया एवं भेदभाव किया जिस कारण दीपगाओं जैसे क्षेत्र के कई गांवो के किसानों की फसल पानी ना मिलने से खराब हो गई
उन्हें भी सरकार मुआवजा दे
एवं स्थानीय विधायक विधानसभा मे इस कि लिखित मांग करे

6 )सरकार द्वारा वादा किया गया था कि किसानो की फसल का दाना-दाना खरीदा जाएगा तो फिर 40 क्विंटल की प्रतिबद्धता क्यों?

आम आदमी परेशान है –

मूंग के ना बिकने से

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से

गैस महंगी होने से

इस कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष ओम पटेल हरदा पूर्व विधायक दोगने जी पूर्व जिला अध्यक्ष लष्मी नारायण पवार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह नागु पटेल हुकूमचंद भायरे किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन साई करताना सैय्यद अख्तर अली संभाग अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह टिमरनी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद पटेल रहटगांव ब्लॉक अध्यक्ष सशि वर्मा गंगाराम गुर्जर उमेश पाटिल गोलू मंसूरी आनंद सिन्दा गोलू चौहान संजू जी लोलंगरा पूनम गुर्जर पवन गुर्जर सुरेश रनवे असलम शेख नानक राम शशि मोहन बांके एवं अन्य बड़ी संख्या मे मौजूद रहे

जिला संवाददाता – अरबाज अली

Related posts

विपक्षी पार्टियों की नजर में भी अटल जी एक सर्वमान्य नेता थे -लधवे,भाजपा नेताओं ने मनाई अटलजी की पुण्यतिथि

Public Look 24 Team

कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम से, खून-पसीने से भाजपा को सींचा -चिटनीस

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 22 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team