25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मोबाइल टावर की अनुमति को निरस्त कराने की मोहल्लावासियों ने की मांग, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

बुरहानपुर जिले में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावर हर तरफ लगे हुए हैं यह जानते हुए भी कि मोबाइल टावर से निकलने वाली तरंगों से पशु पक्षियों सहित ममनुष्यों के लिए भी खतरा है । फिर भी लोग लोगों की जान की परवाह न करते हुए अपने स्वार्थ की खातिर अपने घरों के ऊपर मोबाइल टावर जैसी विप्पत्ती को आमंत्रित कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 37 न्यामतपुरा एवं वार्ड नंबर 36 डाकवाड़ी वार्ड में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। लगने के पूर्व ही सभी वार्ड निवासी मोहल्ले में लगने वाले मोबाइल टावर का पहले से ही विरोध करते आ रहे हैं इसके उपरांत भी अपर कलेक्टर बुरहानपुर के द्वारा उक्त मोबाइल टावर लगाने की अनुमति प्रदान की गई । लोगों का कहना है कि मोबाइल टावर लग जाने हम मोहल्ला निवासी गण को और हमारे मासूम बच्चों पर इसका विपरीत असर पड़ेगा तथा बच्चे मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से अपंग गूंगे बहरे हो जाएंगे और भविष्य में होने वाले बच्चे भी अपंग लंगड़े पैदा होंगे मोबाइल टावर से हमारे बच्चों पर इसका विपरीत असर पड़ेगा जिसकी हम घोर आपत्ति लेते तथा विरोध जताते उक्त दी गई अनुमति को निरस्त करवाना चाहते हैं तथा नगर निगम के अधिकारी अनिल गंगराड़े के द्वारा पूर्व में आश्वासन भी दिया गया था कि आप उक्त सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद करवा दे मैं वहां टावर नहीं लगने दूंगा इसके बावजूद टावर की अनुमति देकर टावर लगाने का कार्य आरंभ है। आज बड़ी संख्या में वार्ड वासी कलेक्टर के पास इस मोबाइल टावर के अनुमति निरस्त करवाने के लिए पहुंचे तथा उन्हें ज्ञापन दिया।

Related posts

डेढ साल की बच्‍ची की हत्‍या करने वाली आरोपिया अनुषा पाल को आजीवन कारावास की सजा  

Public Look 24 Team

भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक के विरूद्ध वारंट जारी

Public Look 24 Team

कोरोना बुलेटिन 7 जनवरी 2022 जानिएं बुरहानपुर जिले में आज कितने लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जिले में कितनी हो गयी हो गयी संख्या ?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!