जब से मोदी की सरकार बनी है तब से देश का युवा पूरी तरा से बेरोजगार हो चुका है सरकार आने के वक्त मोदी जी ने युवा को सपने तो बहुत बड़े बड़े दिखाए थे और अब खुद कहते है के पकोड़े तलो ओर रोजगार कमाओ। इसलिए आज बुरहानपुर के इकबाल चौक में युवा कांग्रेस ने भीख मांग कर बेरोजगार दिवस बनाए गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मेहमूद अंसारी ऐजाज मीर सिराज शाह हुजैफा खान हिमांशु शक्ल अजहर अंसारी ऐजाज खान शादाब मंशा सिद्धार्थ व्यास युवा कांग्रेस की पूरी टीम मौजूद रही।