20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

योग दिवस से मुखर्जी बलिदान दिवस तक कई कार्यक्रम करेगी भाजपा, 21 जून को मनाया जाएगा योग दिवस

बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस (21 जून से 6 जुलाई) तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी रूपरेखा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे द्वारा पदाधिकारियों की बैठक में तय की। श्री लधवे ने बताया कि 21 जून को सारा विश्व हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर योग दिवस मनाता है। इस दिन भाजपा द्वारा योग के कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। 23 जून को जनसंघ के संथापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस का आयोजन बूथवार होगा। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया जाएगा। आपातकाल तिथि 25 जून को भाजपा काला दिवस के रूप में मनाएगी। इस दिन मंडलस्तर पर कार्यक्रम होंगे। लोगों को इमरजेंसी के दौरान की गई ज्यादतियों और लोकतंत्र के हनन की स्थितियों से अवगत कराया जाएगा। 27 जून माह के आखिरी रविवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सभी बूथों और सार्वजनिक स्थानो पर कार्यकर्ताओं द्वारा सुना और सुनाया जाएगा। इस दौरान पूरे पखवाड़े में प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं द्वारा 11-11 पौधे रोपे जाएगे। इसी बीच सेवा ही संगठन-2 के अंतर्गत मेरा बूथ टीकाकरण युक्त कार्यक्रम के तहत बूथ पर निवासरत सभी रहवासियों को आग्रह कर टीका लगवाया जाएगा।
योग दिवस: जिलाध्यक्ष ने की जिला और मंडल प्रभारियों की नियुक्ति
21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रभारियों की नियुक्ति की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया कि योग दिवस मनाए जाने के लिए जिला प्रभारी के बतौर किरण रायकवार, प्रगति सिरपुरकर को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार लोकमान्य तिलक मंडल में सुभाष जाधव, सरदार पटेल मंडल- आनंद पाटीदार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल- संभाजी सगरे, बहादरपुर मंडल- मनोज महाजन, शाहपुर मंडल- विनोद चौधरी, दरियापुर मंडल- सुभाष महाजन, खकनार मंडल- ओम चौकसे, नावरा मंडल- दिलीप यादव, नेपानगर मंडल- विजय यादव और धूलकोट मंडल सुभाष चौहान को प्रभारी बनाया गया है।
भाजपा मंडल स्तर पर मनाएंगी योग दिवस
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक मंडल में दो स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री लधवे ने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग का काफी महत्व है। हर व्यक्ति को योग अपनाना चाहिए।

Related posts

समस्याओ के निराकरण के लिए माता-पिता एवं गुरु से अच्छा और कोई मार्गदर्शी नही

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में आम आदमी पार्टी पहुँची रही है आम नागरिकों के बीच, अन्य राजनैतिक दलों के सदस्य कर रहे हैं सदस्यता ग्रहण

Public Look 24 Team

हत्या के आरोपी को दोहरा आजीवन कारावास , 10 वर्ष का कठोर कारावास एंव कुल 11000 रू. का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!