32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

योग, भारतीय संस्कृति की विश्व को एक अनुपम भेंट है-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Spread the love

बुरहानपुर। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय परिसर में अटल उद्यान में आयोजित योग शिविर में मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने सम्मिलित होकर योग किया।
इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हम सब मिलकर अपने जीवन में नियमित रूप से योग को अपनाएं, स्वस्थ जीवन की रचना करें व योग के माध्यम से अपनी आत्म शक्ति को मजबूती प्रदान करें। योग से बहुत से रोग विकार दूर होते हैं। उन्होंने इस अवसर पर नागरिकों से आव्हान करते हुए कहा कि, अपने परिवार एवं स्वयं को बीमारियों से रक्षा करने के लिए योग अवश्य करें तथा इसे नियमित रूप से प्रतिदिन करें। श्रीमती चिटनिस ने देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं भी दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज समृद्धि की ओर अग्रसर होता है। हमेशा स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित योग करें। योग, भारतीय संस्कृति की विश्व को एक अनुपम भेंट है। तन एवं मन को स्वस्थ बनाने वाली इस विधा को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि योग हमारी भारतीय परंपरा और संस्कृति का संवाहक है। कई असाध्य रोगों का निवारण इस माध्यम से हुआ है। कोविड-19 संकट में योग संजीवनी की तरह लोगों की प्राणरक्षा कर रहा है।

Related posts

कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर जिले में जनसुनवाई में नागरिकों की सुनी गई समस्यायें

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में सोशल मीडिया या अन्य तरीकों से अफवाहें फैलाकर शहर का माहौल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, पुलिस प्रशासन ऐसे तत्वों को ‘साम्प्रदायिक गुण्डा लिस्ट’ में डालकर करेगा सख्त कार्यवाही और तोड़ेगा उनके अतिक्रमण

Public Look 24 Team

ताप्ती नदी के छोटे पुल पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रतिबंधितगहरे जलभराव में ना जायें, प्रशासन का सहयोग करते हुए विधिवत रूप से विसर्जन करें-कलेक्टर श्री सिंह
दो दिवसीय रेड अलर्ट जारी

Public Look 24 Team