
गुर्जर ने कहा कि श्री दोगने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के साथ प्रतिद्वंद्विता के चलते जिले के नवोदित खिलाड़ियों को निशाना न बनाए बल्कि राजनीतिक मंच पर आप अपने कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाई, जब आप 5 साल आप विधायक रहे थे तो आपने कितने खेल महोत्सव आयोजित किए और जब तो कोविड-19 भी नहीं था,
आपको अब रुदाली आंसू बहाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हरदा जिला कोविड महामारी से दूर है और रहेगा क्योंकि राज्य सरकार सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखें हुए है और हरदा जिले की व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद है।
हरदा के इतिहास में ऐसा शानदार आयोजन अभी तक नहीं हुआ है। कांग्रेस ने तो यह इस प्रकार के आयोजन की कल्पना भी नहीं कर सकती। इस खेलों का महाकुंभ आयोजित करने हेतु आदरणीय मंत्री कमल पटेल जी के संरक्षण में ही यह संभव हो पाया था और संदीप पटेल के सफल नेतृत्व में हम सब लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाया है। इसलिए इस पर घटिया राजनीति न करें।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष से अशोक गुर्जर ने तो अनुरोध किया कि आप आपके नेताओं को कम से कम प्रेस विज्ञप्ति और पत्रकार वार्ता के लिए तो साथ में बिठाया करें हम हेमंत टाले का जवाब दे या आर के दोगने की प्रेस वार्ता का जबकि दोनों ही चुनाव हार चुके हैं और दोनों ही राजनीतिक महत्वकांक्षी है।…मुईन अख्तर खान