शैक्षणिकरावण दहन कार्यक्रम के नाम पर नपं में हो रहा बड़ा भ्रष्टाचार, कांग्रेस ने भाजपा नेता पर लाभ लेने का लगाया आरोप पूर्व विधायक ने बिल प्रस्तुत कर कृषि मंत्री पर साधा निशाना by Public Look 24 TeamDecember 16, 2021December 16, 20210381 खिरकिया। नगर परिषद द्वारा आयोजित किए दषहरा उत्सव कार्यक्रम के लगाए गए बिलो में अनियमितता और फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस ने नगर परिषद को घेरा है। वही कृषि मंत्री कमल पटेल के संरक्षण में यह भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाए है। कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा नेता द्वारा फर्जी बिल लगाकर फायदा लिए जाने की बात कही है। मामले को लेकर गुरूवार को राजपूत छात्रावास में पूर्व विधायक डा. आर के दोगने ने पत्रकार वार्ता में यह आरोप लगाए है। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष बद्रीप्रसाद पटेल, जिला उपाध्यक्ष रामविलास पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी भी मौजूद रहे। पूर्व विधायक ने कहा कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर चल रहा है। पूरे जिले में भ्रष्टाचार हो रहा हैै जिस पर कृषि मंत्री का ध्यान नही है। उनका क्षैत्र होने के चलते इन सब भ्रष्टाचार और अनियमितता पर कार्यवाही करायी जाना चाहिए, लेकिन उनके चहेते लाभ ले रहे है। उन्ही के संरक्षण में अनियमितता चल रही है।नगर परिषद में रावण दहन कार्यक्रम में लाखों के फर्जी बिल लगाए गए है। जिस फर्म नगर में है ही नही उसके बिल लगाए है। फर्म के जो बिल लगाए गए है, वह पंजीकृत नही और ना ही जीएसटी नंबर है। ललित इंजीनियरिंग वक्र्स के नाम से लगाए गए बिल में रामजी की बग्गी पर 18000, रावण की पोषाक पर 19500, रावण का ढांचा तैयार करने में 24500, संपूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी पर 4200, अन्य खर्च 8300 व मजदूरी पर 17000 रूपए दर्षाऐ गए है। कुल 91 हजार 500 का बिल फर्म के नाम से लगाया गया है। जबकि यह फर्म नगर में नही है, ना ही कार्यो पर इतना खर्च आता है। जी एस एंड सन्स के नाम से 62800 का बिल लगाया गया है, जिसके प्रोपायटर शुभम श्रीवास है। जबकि ऐसी कोई फर्म है ही नही। पंकज लाईट एवं डेकोरेटर्स का जो बिल गया है, उसमें लाईट व्यवस्था का 44 हजार 450 का बिल है। जिसमें मेटल लाईट का किराया एक लाईट का 400 रूपए कुल 40 लाईट का 16 हजार रूपए बताया गया है। इन बिलो में नपं के माध्यम से बड़ी राषि ऐंठने की योजना है। उन्होने कहा कि यह रावण दहन कार्यक्रम का मैनेजमेंट का कार्य नपं द्वारा एक व्यक्ति को ही देना बताया जा रहा है, जबकि यह कार्यक्रम का मैनेंजमेंट का कार्य विधायक प्रतिनिधि पूनमचंद गुप्ता के पुत्र नितिन गुप्ता देख रहे थे। उन्होने कहा कि विधायक प्रतिनिधि नपं के जलस्त्रोतो का पानी रेल्वे को बेचकर हजारो रूपए की आय अर्जित कर रहे है।बिल लगाने वालो व अधिकारी पर कराऐंगे एफआईआरप्रेस कांफ्रेस में कहा कि फर्जी बिल लगाने वाले लोगोे एवं संबंधित अधिकारी पर एफआईआर करायी जाएगी। इसकी षिकायत कर जांच की मांग की गई है। यदि जांच और कार्यवाही नही होती है, तो कांग्रेस इसके लिए आंदोलन करेंगी।