22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

राष्ट्रीय युवा दिवस पर अर्वाचीन स्कूल में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

Spread the love
बुरहानपुर। शहर के हृदय स्थल में स्थित अर्वाचीन इंडिया स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती अर्थात राष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्र-संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कोविड की गंभीरता को देखते हुए एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर विद्यालय में बहुत गरिमामय एवं सीमित उपस्थिति के साथ इस कार्यक्रम को किया गया। वेदों पर आधारित विद्यालय के चारों हॉउस यथा-ऋग, अथर्व, यजुर्र और साम से वाइस-कैप्टेन, कैप्टन, स्कूल कैप्टन एवं पूरे बोर्ड ने अपने कार्यों के लिए शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, लालबाग थाना प्रभारी अमिताभ प्रताप सिंह, डायरेक्टर बिम्ट्स अनिल जैन, श्रीमती सोनाली जैन, डायरेक्टर अमित मिश्रा, निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा के कर कमलों से छात्र-संघ ने शाला एवं हॉउस के झंडे, बैच ग्रहण किए।
समारोह को संबोधित करते हुए ब्रजेश कुमार ने कहा कि कई बार में अर्वाचीन विद्यालय के बाहर से गया किन्तु मैंने यह सोचा भी नहीं कि यह विद्यालय इस तरह से अनुशासित, शैक्षणिक, कलात्मक शिक्षा दे रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं को हम अपने जीवन में उतार लें तो कोई ताकत नहीं है जो आप को, आपके जीवन को तरक्की से रोके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमिताभ सिंह ने कहा कि आज इस कार्यक्रम ने मेरी पुनःअपने छात्र जीवन की स्मृतियों को जीवंत कर दिया। उन्होंने कहा कि अनुशासन का पाठ यदि हम अपने छात्र जीवन से ही अपना ले तो जीवन कभी भी दिशा हीन, लक्ष्य हीन नहीं हो सकता।
डायरेक्टर अमित मिश्रा ने कहा कि विद्यालय प.दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद के सिद्धांत पर प्रत्येक छात्र का सर्वांगीण विकास हो ऐसा काम करता है। निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने कहा कि छात्र-छज्ञत्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, कार्यों एवं विचारों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी एक ऐसे ओजस्वी, उदात्त एवं प्रेरणादायी पुरुष थे, जिनके बहुमुखी व्यक्तित्व का एक प्रमुख पहलू यह था कि उन्होंने सर्वाेच्च सत्य का ज्ञान प्राप्त किया था। इस धरती पर सैकड़ों वर्षाे बाद ही स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष अवतीर्ण होते हैं। स्वामी विवेकानंद का आगमन संपूर्ण मानव जाति के लिए हुआ था।
शैक्षणिक विभाग से दीप्ति पोडियन, साईनाथ अय्यर, सुमित पाटिल, अजय महाजन, शुशोभन मन्ना, देबोदत्ता, विजय जैन, जि़या सहर, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, अपर्णा नगर, अनुप मालवीय, संदीप पाटिल, नंदलाल पाटिल, सचिन जैन एवं विद्यालय परिवार के सभी साथियों इस अवसर पर नव गठित छात्र-संघ को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

अवयस्‍क बालिका के साथ अश्‍लील हरकत करने वाले आरोपी को हुआ 03 वर्ष का सश्रम कारावास ।

Public Look 24 Team

किसानों को केला फसल की उन्नत खेती एवं सीएमवी वायरस के रोकथाम के बताये उपाय

Public Look 24 Team

नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा व 50,000 हजार रूपये जुर्माना

Public Look 24 Team