शैक्षणिकरिपब्लिकन पार्टी मध्यप्रदेश में सत्ता में भागीदारी हासील करेंगी -डाॅ मोहनलाल पाटील by Public Look 24 TeamOctober 3, 2021October 3, 20210927 –भोपाल- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डा मोहनलाल पाटील की अध्यक्षता में नागसेन सभागृह, तुलसी नगर भोपाल में मध्यप्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई । बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बालकिसन गुप्ता (आग्रा), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री डा गोजु पाल (रायपुर) प्रमुख रुपसे उपस्थिति थे। मध्य प्रदेश के पार्टी पदाधिकारीयों में रामकिसन पाल, रामदास घोसले, कैलाश वल्ले, कुवरलाल रामटेके, राजेस सेन, रामचंद्र पहाड़िया, सुनिल सेरिया, दिलिप गुप्ता,राधेश्याम पटेल, रामकृपाल बसौर, अशोक गजभिए, प्रकाश रणविर, कलिराम पाटील, संदिप मानकर, आशीष भटकर, जगनारायण पनिका, हरिश लोनारे, डोमन कोरी, दादाराव चक्रनारायण, मनोहर तागडे, महादेव डोंगरे, रामजी बसौर , फोगल बन्सोड, सुनिल दाहिमा, उदयराम चौहान, राजेन्द्र डोले, सिद्धार्थ पाटील, रवि तायडे, राहुल लोनारे, सुरेश मेश्राम, शैलेश चौहान, शिवाजी वाकोडे, उमेश नारनवरे, प्रतिभा गजभिए, प्रमिला बोदडे, शकुनतला बागडे, आदी कार्यकर्ता बैठक में शामिल थे।बैठक में मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा और विधान सभा की सभी 230 सीटों पर प्रभारी नियुक्ती, पार्टी का मासिक समाचार पत्र रिपब्लिकन भारत को दैनिक रिपब्लिकन भारत के नाम से प्रकाशित करने, तिनो कृषी कानुन वापसी नही होने तक किसान आंदोलन को समर्थन, बढ़ती महगांई और बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष का बैठक में निर्णय लिया गया। देश में जाती व्यवस्था से पिडित जनता की आवाज उठाने, धर्मान्द शक्तियों का सत्ता में आने के रोकने हेतु धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ लेना पर भी चर्चा हुई।