17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

रिमझिम बारिश में रोपे पौधें तो खिल उठी प्रकृति, रोटरी क्लब ने चांदगढ़ में पौधा रोपण के साथ जरूरमंद जरूरतमंदों को किया वस्त्रो का वितरण

बुरहानपुर । जिला मुख्यालय से लगभग 23 किमी दूर हरि-भरी पहाड़ियों के मनोरम दृश्य के बीच स्थित है चांदगढ़ गांव। इस गांव में रोटरी क्लब एवं जयतू सूर्य पूंज जनकल्याण बहूआयामी संस्था के सदस्य परिवार के साथ पहुंचे और एक खेत की मेढ़ पर 75 पौधों का रोपण किया। रिमझिम बारिश में महिलाओं, बच्चों ने लहलहाती फसलों के बीच मेढ़ पर हरे-भरे पौधों का रोपण किया तो मौजूद लोगों की मुस्कान के साथ प्रकृति भी खिल उठी। रोटरी क्लब के सदस्यों और परिजन ने पौधा रोपण करने के बाद इनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया। बड़े होने तक पौधों की देखभाल की जाएगी।
रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट चेअरमेन रो महेशसिंह चौहान के साथ अध्यक्ष रो संदीप साकलकर सहित अन्य सदस्यों ने वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया। सचिव रो ललित जैन ने बताया रोटरी क्लब ने पौधा रोपण के बाद चाँदगढ़ के जरूरमन्द बालक-बालिकाओं को वस्त्रों का वितरण किया। इस प्रोजेक्ट में रो जगदीश गुप्ता , रो राजेन्द्र सलूजा , रो दिनेश तिवारी , रो अशोक अग्रवाल , रो प्रियल जैन , रो प्रवीण चापोरकर , रो गेंदालाल प्रजापति , रो संतोष महाजन , रो मनोहरसिंह किरार , रो पवन लाठ , रो नवीन पारख , रो विजयकुमार राठोड़ , रो मोहम्मद मर्चेन्ट रो मेघा भिड़े , रो मीनाक्षी महाजन , रो श्याम आडवाणी , रो विजय गुनवानी , रो रिंकू टॉक , रो किशोर देशमुख आदि सदस्य उपस्थित थे ।

Related posts

आजीवन कारावास : अब दुष्कर्म किया तो सजा तय, लैगिंग अपराधी को हर हाल में मिलेगी सजा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 1 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

रूपये लेनदेन के विवाद के कारण मारपीट करने वाले आरोपी को 06 माह का कारावास।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!