29.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Nov 2, 2024
Public Look
शैक्षणिक

रीवा जिले के त्योथर तहसील में नाबालिग 3 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के चिन्हित जघन्य सनसनीखेज प्रकरण मे आरोपी को आजीवन कारावास

दिनांक 13.01.22 को माननीय विशेष न्यायाधीश पाक्सो त्योथर के द्वारा दुष्कर्म के मामले में फैसला सुनाया है। जिसमें नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को sec 5/6शेष प्राकृतिक जीवन तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 10000 रूपये का जुर्माना भी लगाया है।
अभियोजन का प्रकरण संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 06.10.21 को जब 3 वर्षीय बालिका अपने माता पिता के साथ सो रही थी।रात लगभग 10:30 बजे बच्ची की रोने की आवाज सुनकर मां की नीँद खुली तो देखा अभियुक्त बच्ची को गोद मे लिए था तब अभियुक्त ने बच्ची को माँ के पेट पर लिटा कर जाने लगा तब बच्ची की माँ को गीलापन महसुस हुआ देखा तो बच्ची के गुप्ता़ग से खून आ रहा था तब माँ ने अभियुक्त से पूछा क्या हुआ तो वह मौन रहा और चला गया।फिर बच्ची के माँ पिता ने बाहर आकर अभियुक्त से पुछा क्या किये बच्ची के साथ तो वह बोला गलती हो गयी और भाग गया।फिर माता पिता बच्ची को लेकर अस्पताल गये।और थाना जनेह मे सूचना दी जिसके बाद बच्ची 7 दिनो तक जिला अस्पताल रीवा मे भर्ती रही ।पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर त्वरित विवेचना कर 21/10/2021 को अभियोग पत्र प्रस्तुत किया ।न्यायालय ने धारा 450 ,376कख भादवि. एवं 5/6 पॉक्सों अंतर्गत आरोप विरचित किया। अभियोजन द्वारा 21 साक्षियो और बचाव पक्ष द्वारा 3 साक्षी प्रस्तुत किये गये।
प्रकरण मे अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यो एवँ तर्को से सहमत होकर न्यायालय द्वारा sec5/6 pocso life time sesh prakartik jeevan fine 10000sec 450 10 year 500 fine sec 366me 10year 500/fineआजीवन कारावास शेष प्राकृतिक जीवन तक व जुर्माने का दण्डादेश पारित किया गया है। इस प्रकरण में शासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी रीवा के मार्गदर्शन मे पैरवी विशेष लोक अभियोजक पाक्सो श्री धीरज सिंह ने की है।

*अपराध को परिस्थितीजन्य साक्ष्यो के आधार पर प्रमाणित किया एवँ  अभियुक्त द्वारा उन परिस्थितियो का उचित स्पषटीकरण धारा 106 साक्ष्य अधिनियम मे न दे पाने के तर्क पर सजा करायी*:-

Related posts

बुरहानपुर जिले में आज शाम में फिर 25 लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जानिएं जिले में किन क्षेत्रों में मिले कोरोना पाजिटिव?

Public Look 24 Team

लालबाग थाना क्षेत्र से अवयस्क बालिका को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्थानीय लोगों द्वारा थाना लालबाग की पुलिस टीम का किया सम्मान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 7 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!