बुरहानपुर- फर्जी कम्पनियों के माध्यम से रुपया डबल करने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को खण्डवा से गिरफ्तार किया है। ये तीन आरोपी क्रमशः 1. हस्सान पिता अजमत उर्फ अज्जु,उम्र 22 साल निवासी खानसावली जिला खण्डवा 2. हसन अली पिता हजरत अली ,उम 36 साल निवासी खानसावली जिला खण्डवा 3. मोहम्मद मुसद्दीक उर्फ मुस्सु पिता मरहुम मोहम्मद सिद्दीक,उम्र 20 साल निवासी गुलशन नगर खानसावली जिला खण्डवा है। थाना कोतवाली, बुरहानपुर के अपराध क्रमांक 587/21 धारा 406,420,34 भादवि में पुलिस ने अब तक कुल दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य आरोपी सैय्यद अरबाज पिता सैय्यद आबिद ,उम्र 21 साल व सैय्यद नासिर पिता सैय्यद अहमद, उम्र 32 साल दोनों निवासी बापू नगर जिला खण्डवा फरार है। उक्त पाँचों आरोपी वसुलीबाज है। पुलिस ने इन आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड निकाला है। जिन पर खण्डवा में कई अपराध दर्ज है। जिसमें मुख्यतः सैय्यद नासिर के खिलाफ पिछले 20 सालों में 26 अपराध पंजीबद्ध निकले। नासिर थाना मोघटरोड जिला खण्डवा की गुण्डा सुची में भी शामिल है। पुलिस को जानकारी मिली है कि उक्त आरोपियों द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपी जिशान अंसारी को डरा धमकाकार लोगों से धोखाधड़ी करने का दबाव बनाया जाता था। उन्होंने जिशान द्वारा लोगों से इकट्ठा किए गए रुपयों में से 16 लाख रुपये भी ले लिए थे। पुलिस द्वारा फरार अरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर द्वारा फरार आरोपी सैय्यद नासीर की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। प्रकरण के आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार है।
सैय्यद नासिर पिता सैय्यद अहमद, उम्र 32 साल, निवासी बापू नगर जिला खण्डवा
क्र
थाना
अप. क्र.
धारा
1
मोघटरोड
225/01
341,294,323,506,34 भादवि
2
मोघटरोड
244/03
294,323,506,34 भादवि
3
मोघटरोड
413/03
457,380 भादवि
4
मोघटरोड
143/04
294,323,506,34 भादवि
5
मोघटरोड
145/04
147,148,149,452,323,भादवि 25 आर्म्स एक्ट
6
मोघटरोड
414/04
25 आर्म्स एक्ट
7
मोघटरोड
308/05
341,294,323,324,34 भादवि
8
मोघटरोड
623/05
452,323,506,427,34 भादवि
9
भुसावल
04/06
8/22/27 एनडीपीएस एक्ट
10
कोतवाली बुरहानपुर
14/06
436,306,302,120 बी भादवि
11
मोघटरोड
41/07
452,327,34 भादवि
12
मोघटरोड
103/10
147,148,149,294,323,324,506 भादवि 25 आर्म्स एक्ट,3(1)10 एससीएसटी एक्ट
13
मोघटरोड
275/10
294,323,341,34 भादवि
14
मोघटरोड
384/12
294,323,506,34 भादवि
15
मोघटरोड
530/13
294,323,506 भादवि
16
मोघटरोड
642/13
25 आर्म्स एक्ट
17
मोघटरोड
555/15
294,506,34 भादवि
18
मोघटरोड
282/16
452,323,294,506,34 भादवि
19
मोघटरोड
292/16
34ए आबकारी एक्ट
20
मोघटरोड
356/16
294,323,427,506,34 भादवि
21
मोघटरोड
380/16
380,294,452,336,427,506,354,34 भादवि
22
मोघटरोड
397/16
365,304,34 भादवि
23
मोघटरोड
142/19
25 आर्म्स एक्ट
24
मोघटरोड
217/20
336,294,323,506, भादवि
25
मोघटरोड
305/20
294,323,506,34, भादवि
26
मोघटरोड
348/20
294,323,506,34 भादवि
- हसन पहलवान पिता हसरत अली ,उम्र 33 साल नि. मोघट थाने के पीछे , खण्डवा
क्र.
थाना
अपराध क्र.
धारा
1
मोघटरोड
361/18
395,328,365,323भादवि
2
सेन्धवा
161/19
366ए,376(2)(एन) भादवि 5/6 पाक्सो एक्ट
3
मोघटरोड
174/20
379,429भादवि 5,6,9 गोवंश प्रतिषेध अधि.
- हस्सान पिता अज्जु उर्फ अजमत , उम्र 20 साल , निवासी गुलशन नगर खण्डवा
क्र.
थाना
अपराध क्र.
धारा
1.
मोघटरोड
193/21
4,6,9 गोवंश प्रतिषेध अधि 51बी आ.प्र. अधि., 188 भादवि, 25(2) आर्म्स एक्ट
- मोहम्मद मुसद्दीक उर्फ मुस्सु पिता मरहुम मोहम्मद सिद्दीक,उम्र 20 साल , गुलशन नगर खण्डवा
क्र.
थाना
अपराध क्र.
धारा
1.
मोघटरोड
89/21
294,324,427,506,34 भादवि