
क्षेत्र में विगत 10 दिनों से बरसात नहीं होने के कारण। खेतों में खड़ी खरीब की फसल पानी नही मिलने से हो रही खराब ग्राम पिपलिया की महिलाओं के द्वारा इंद्रदेव को मनाने के लिए महिलाओं ने इंद्रदेव की बेशभुषा में पूरे गांव में भजन कीर्तन कर ग्रामीणों से दान मांगा ओर दान के पेसो से किया भंडारा एबम जल्दी बारीश की कामना की

सिराली से अरबाज अली की रिपोर्ट