26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

रूपये लेनदेन के विवाद के कारण मारपीट करने वाले आरोपी को 06 माह का कारावास।

नीमच। श्री अरविन्द दरिया, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, नीमच* द्वारा रूपये लेनदेन के विवाद के कारण 02 व्यक्तियों के साथ बैसबाॅल के डण्डे से मारपीट करने वाले आरोपी बिंदल पिता अमरसिंह यादव, निवासी यादव मण्डी, जिला नीमच को धारा 323 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 06 माह के सश्रम कारावास एवं 1 00रू. जुर्माने से दण्डित किया गया।
श्री रितेश कुमार सोमपुरा, एडीपीओ द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया कि घटना दिनांक 07.04.2016 शाम के लगभग 40 बजे भगवानपुरा कलाली के पास की हैं। आहत संजय व उसका मित्र राजेश दोनों का रूपये लेनदेन की बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोपी द्वारा बैसबाॅल के डण्डे से दोनों के साथ मारपीट करी थी, जिससे दोनों के सर पर चोटे आई थी, जिस कारण दोनों भागकर श्यामलाल के पास गये व उसके साथ जाकर उन्होंने पुलिस थाना नीमच सिटी पर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट लिखाई, जिस पर से अपराध क्रमांक 174/16, धारा 323 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर शेष आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर चालान नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अभियोजन द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान दोनों आहतगण सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराकर आरोपी द्वारा बैसबाॅस के डण्डे से मारपीट किये जाने के अपराध को प्रमाणित कराकर, उसे कठोर दण्ड से दंडित किये जाने का निवेदन किया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को धारा 323 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत प्रत्येक आहत क साथ मारपीट किये जाने हेतु 06-06 माह के कारावास एवं 100-100रू जुर्मानें से दंडित किया। न्यायालय में शासन की और से पैरवी श्री रितेश कुमार सोमपुरा, एडीपीओ द्वारा की गई।

Related posts

अपनी माँगों को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा तहसील कार्यालय के बाहर राज्य अध्यापक संघ मध्य प्रदेश का धरना

Public Look 24 Team

शराब के अवैध परिवहन में लिप्त वाहन को किया राजसात व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति देगा ३ माह तक थाने पर हाजिरी

Public Look 24 Team

पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का इस्तेमाल न करें, इसके दूध से मस्तिष्क, फेफड़ों व कैंसर संबंधी होती है बीमारियां

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!