शैक्षणिकरेत से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति हुआ बुरी तरह घायल by Public Look 24 TeamDecember 20, 2021December 20, 20210453 बुरहानपुर (मेहलक़ा इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर में आए दिन अवैध रेत के ट्रैक्टर एवं ट्रालियां बेखौफ होकर दौड़ रहे हैं,जिस में कई बार रेत के ट्रैक्टर से राह चलते राहगीर भी चपेट में आ रहे हैं। आज शाम भी राजपुरा रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने बिना नंबर की रेत की ट्राली ने राह चलते संतोष विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वही ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वह तो गनीमत रही कि व्यक्ति की जान नहीं गई। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि इस रेत की ट्राली पर भी वाहन नंबर की प्लेट नहीं थी। ट्रैक्टर का मालिक का अता पता नही होने से पुलिस भी परेशान होती रही। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया है।